आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फिलहाल सुपर 8 के मुकाबले खेले जा रहे हैं. 24 जून (सोमवार) को नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने डीएलस नियम के तहत 3 विकेट से जीत हासिल की.
साउथ अफ्रीका टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में
मुकाबले में साउथ अफ्रीका को डीएलएस नियम के तहत जीत के लिए 17 ओवरों में 123 रन बनाने थे, जिसे उसने पांच गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में एंट्री ले ली है. इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. साउथ अफ्रीका ग्रुप-2 में 6 अंकों के साथ टॉप रहा. वहीं इंग्लिश टीम 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही.
What a finish in Antigua 🥵
The Proteas go through to the #T20WorldCup Semi-Finals 🌟#WIvSA 📝 https://t.co/Gv3hNXD6c4 pic.twitter.com/tWbznVDrIk— ICC (@ICC) June 24, 2024
इस मैच के दौरान साउथ अफ्रीका की पारी में जब दो ओवर हुए थे, तभी बारिश आ गई. उस समय अफ्रीकी टीम का स्कोर दो विकेट पर 15 रन था और वह मुश्किल में दिखाई दे रही थी. मगर जब बारिश के रुकने के बाद जब खेल शुरू हुआ तो मुकाबले को छोटा कर दिया गया और अफ्रीका को संशोधित टारगेट मिला. साउथ अफ्रीका के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने चार चौके की मदद से 27 गेंदों पर 29 रन बनाए. वहीं हेनरिक क्लासेन ने 22 रनों की पारी खेली.
आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए पांच रन बनाने थे. ओबेड मैकॉय के उस ओवर में पहली गेंद पर मार्को जानसेन ने छक्का लगाकर साउथ अफ्रीकी टीम को जीत दिलाई. जानसेन ने नाबाद 21 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं आंद्र रसेल और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो विकेट लिए.
चेज ने खेली अर्धशतकीय पारी
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर्स में आठ विकेट पर 135 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने 42 गेंदों पर 52 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहीं ओपनर बल्लेबाज काइल मेयर्स ने 3 चौके और दो सिक्स की मदद से 34 गेंदों पर 35 रन बनाए. आंद्रे रसेल (15) और अल्जारी जोसेफ (11*) भी दोहरे अंकों तक पहुंचने में कामयाब रहे. अफ्रीका की ओर से चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं केशव महाराज, मार्को जानसेन, कगिसो रबाडा और एडेन मार्करम ने एक-एक विकेट झटका.
T20 WC के एक सीजन में सर्वाधिक जीत
7- दक्षिण अफ्रीका, 2024*
6- श्रीलंका, 2009
6- ऑस्ट्रेलिया, 2010
6- ऑस्ट्रेलिया, 2021
T20 WC के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट (वेस्टइंडीज)
13- अल्जारी जोसेफ (2024)
11- सैमुअल बद्री (2014)
11- आंद्रे रसेल (2024)
10 - ड्वेन ब्रावो (2009)
South Africa eliminates West Indies to book their semi-final spot in the #T20WorldCup2024! 🙌🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 24, 2024
Onto #𝐒𝐮𝐩𝐞𝐫𝐑𝐢𝐯𝐚𝐥𝐫𝐲 NOW 👉 #AUSvIND, TODAY at 6 PM where Australia faces an elimination threat in the Group 1 of 𝐒𝐔𝐏𝐄𝐑 𝟖 only on Star Sports Network! pic.twitter.com/xZwFeqsgb1
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में 4-4 टीमों के दो ग्रुप हैं. इन दोनों ग्रुपों से ही टॉप पर रहने पर 2-2 टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलने वाली. ग्रुप-1 में भारत के अलावा बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान है. वहीं ग्रुप-2 में वेस्टइंडीज, यूएसए, साउथ अफ्रीका और गत चैम्पियन इंग्लैंड को रखा गया है. ग्रुप-2 से दोनों सेमीफाइनलिस्ट का फैसला हो चुका है. वहीं ग्रुप-1 में अब भी चारों टीमें रेस में हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बाकी मैचों का शेड्यूल
24 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, सेंट लूसिया, रात 8 बजे
25 जून- अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, सेंट विंसेंट, सुबह 6 बजे
27 जून- सेमीफाइनल 1, गुयाना, सुबह 6 बजे
27 जून- सेमीफाइनल 2, त्रिनिदाद, रात 8 बजे
29 जून- फाइनल, बारबाडोस, रात 8 बजे
(सभी मैचों के समय भारतीय समयानुसार)