scorecardresearch
 

Yuvraj Singh On Team India, T20 World Cup: युवराज सिंह ने टीम इंडिया को दिया खिताबी जीत का 'गुरु मंत्र', बोले- अगर खुद पर...

टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह काफी उत्साहित हैं. युवराज को आईसीसी ने इस वर्ल्ड कप का एंबेसडर नियुक्त किया था. युवराज का मानना है कि भारतीय टीम में स्किल और आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं है.

Advertisement
X
Yuvraj Singh and Virat Kohli (File Photo)
Yuvraj Singh and Virat Kohli (File Photo)

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है. इस बार टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पर सबकी निगाहें हैं. भारतीय टीम का लक्ष्य दूसरी बार टी20 विश्व कप खिताब जीतने पर है. भारत ने साल 2007 में इस टूर्नामेंट का उद्घाटन संस्करण अपने नाम किया था.

Advertisement

युवराज को इस बार खिताबी सूखा खत्म होने की उम्मीद

टी20 वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह काफी उत्साहित हैं. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे युवराज का मानना है कि भारतीय टीम में स्किल और आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं है और अगर वह टी20 वर्ल्ड कप में विरोधी टीम पर ध्यान देने के बजाय अपनी क्षमता के साथ खेले तो वह आईसीसी ट्रॉफी जीतने का लंबा इंतजार खत्म कर सकती है.

भारत ने आखिरी बार आईसीसी टूर्नामेंट साल 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था. इससे दो साल पहले युवराज के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने वनडे विश्व कप जीता था. भारत ने 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप भी जीता था, जिसमें युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ लीग मैच में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह छक्के लगाए थे.

Advertisement

युवराज सिंह से जब भारत के पिछले एक दशक से भी अधिक समय से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि बड़े टूर्नामेंट जीतने के लिए हमारे पास आत्मविश्वास है. अगर खुद पर भारतीय टीम विश्वास रखे और अपनी पूरी क्षमता से खेले तो वह खिताब जीत सकती है.'

rohit
रोहित शर्मा, फोटो: Getty Images)

हमें अपने मजबूत पक्षों पर गौर करना होगा: युवी

टी20 वर्ल्ड कप में आईसीसी के एंबेसडर युवराज ने कहा, 'अतीत में हमने इन्हीं चीजों पर गौर करके जीत हासिल की. हमने अपने मजबूत पक्षों पर ध्यान दिया. हमें इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए कि विपक्षी टीम हमें कहां नुकसान पहुंचा सकती है. हमें अपने मजबूत पक्षों पर गौर करना होगा. हमारे पास कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं.'

उन्होंने कहा, 'आईसीसी वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए आईपीएल सबसे बेहतरीन मंच है और मुझे पूरी आशा है कि यह शानदार टूर्नामेंट होगा. अगर भारत जीतता है तो यह हमारे लिए शानदार पल होगा. भारत को आईसीसी ट्रॉफी जीते हुए लंबा समय हो गया है. उम्मीद है कि इस बार हमारी टीम यह इंतजार खत्म कर देगी.' युवराज ने कहा कि भारत और शायद वेस्टइंडीज या पाकिस्तान में से कोई एक टीम फाइनल में जगह बना सकती है.

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम को आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए और कनाडा के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. भारतीय टीम के शुरुआती तीन ग्रुप मैच न्यूयॉर्क में होंगे. भारतीय टीम अपना पहला 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी. वहीं उसका दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान से होगा. जबकि भारतीय टीम अपना तीसरा ग्रुप मुकाबला 12 जून को यूएसए के खिलाफ खेलेगी. भारत का आखिरी ग्रुप मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा में रखा गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.

Live TV

Advertisement
Advertisement