scorecardresearch
 

T20 World Cup 2022: 'वह टीम के लिए कुर्बानी नहीं दे सकता', पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को लेकर मचा बवाल

जिम्बाब्वे से हार के बाद पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम दिग्गज क्रिकेटर्स के निशाने पर आ गए हैं. अब पाकिस्तान टीम के दो पूर्व कप्तानों वकार यूनुस और वसीम अकरम ने बाबर आजम पर हमला बोला है...

Advertisement
X
बाबर आजम
बाबर आजम

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में एक रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद से ही पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम दिग्गज क्रिकेटर्स के निशाने पर हैं. अब पाकिस्तान टीम के दो पूर्व कप्तानों वकार यूनुस और वसीम अकरम ने बाबर आजम को खरी-खोटी सुनाई है. दोनों खिलाड़ियों का मानना है कि बाबर आजम ओपनिंग करने पर अड़े हुए हैं जिसके चलते टीम प्रयोग नहीं कर पा रही है.

Advertisement

वकार यूनुस ने कहा, 'टी20 में बल्लेबाजी करने के लिए सबसे आसान जगह ओपनिंग है. आपने पिछले दो वर्षों में किसी और को यहां नहीं खेलने दिया. मैं मिस्बाह उल हक से पहले भी इस बारे में चर्चा कर चुका हूं कि क्यों न आप कुछ नया करने की कोशिश करें? आपने गेंदबाजी में एक्सपेरिमेंट किए हैं, बल्लेबाजी में हमने मध्यक्रम के साथ काफी प्रयोग किए हैं. लेकिन सलामी बल्लेबाज वही रहे और उन्होंने एक साथ 14-15 ओवर बल्लेबाजी की.'

रन बनाने का तरीका भी हार की वजह: वकार

वकार यूनुस ने आगे बताया, 'कभी-कभी एक कप्तान और लीडर के रूप में आप अपना स्थान छोड़ देते हैं. उदाहरण के लिए आप हैदर अली से ओपन करवा सकते हैं जो मिडिल ऑर्डर में फ्लॉप रहे हैं. हमने कभी कोशिश नहीं की, इसलिए हम संघर्ष कर रहे हैं. हम उनके रन बनाने के तरीके के कारण भी हारते हैं. नंबर-1 और नंबर-2 बनना कोई बड़ी बात नहीं है, महत्वपूर्ण बात उन रनों को बनाकर टीम के लिए जीत हासिल करना है.'

Advertisement

क्लिक करें- टीम इंडिया के भरोसे पाकिस्तान... बाबर ब्रिगेड को डरा रहा होगा ये खौफनाक रिकॉर्ड

वसीम अकरम ने कही ये बात

वकार के टीममेट रह चुके वसीम अकरम ने खुलासा किया कि कराची किंग्स में उन्हें बाबर आजम के साथ भी ऐसी ही समस्याओं का सामना करना पड़ा था. वसीम अकरम ने कहा, 'ये सभी चीजें ऊपर से शुरू होती हैं और सबसे ऊपर आपका कप्तान है. अगर आपका कप्तान अपने लिए खेलता है तो यह सही नहीं है. यदि आपका कप्तान रन बनाता है और अन्य बल्लेबाजों को अपने पॉजिशन पर खेलने देता है, तब यह साबित होता है कि टीम का कप्तान आपके लिए खुद को कुर्बानी करने के लिए तैयार है. बाबर को ये चीजें सीखनी होंगी.'

क्लिक करें- भारतीय दिग्गज ने बदली जिम्बाब्वे की किस्मत, टीम इंडिया को भी बना चुके चैम्पियन

वसीम अकरम आगे कहते हैं, 'मैं कराची किंग्स में बाबर के साथ इस तरह से रहा हूं. टीम खराब दौर से गुजर रही थी. ऐसे में मैंने उनसे एक या दो बार अनुरोध किया कि कृपया नंबर-3 पर आएं, हम कुछ अलग करने की कोशिश करेंगे. टीम में मार्टिन गुप्टिल के रूप में सलामी बल्लेबाज मौजूद थे. लेकिन बाबर ने कहा कि वह नीचे नहीं खेलेंगे, आप शारजील को 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए कहें. शरजील भी एक विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज है. यदि छोटी-छोटी बातों पर कोई कप्तान अमल करे तो टीम को भी फायदा होगा.'

Advertisement

बाबर-रिजवान टच में नहीं

पाकिस्तानी टीम के बैटिंग की अहम कड़ी कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान हैं. लेकिन दोनों ही स्टार प्लेयर फिलहाल फॉर्म में नहीं हैं. भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में दोनों ही प्लेयर पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. हालिया रिकॉर्ड्स को देखा जाए तो जिन मैचों बाबर और रिजवान में से किसी का बल्ला नहीं चला, उन मुकाबलों में पाकिस्तान टीम संघर्ष करती हुई दिखाई दी.

 

Advertisement
Advertisement