इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है. रविवार (13 नवंबर) को एमसीजी में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से पराजित किया. मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 138 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने छह गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया.
पाकिस्तान टीम की हार के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात हो रही है और फैन्स पाकिस्तान टीम के मजे ले रहे हैं. किसी ने इंग्लैंड की जीत को रियल मिस्टर बीन की जीत कहा. एक फैन ने इसे बेन स्टोक्स का निजाम बताया. कुछ फैन्स ने पाकिस्तान को याद दिलाया कि ये साल 1992 नहीं है.
Real Mr. Bean wins the match 😂#EngvsPak #PAKvENG #PKMKBForever pic.twitter.com/wAHt10doym
— Keshav Jha 🚩🇮🇳 // जय सिया राम 🙏🏻🧡 (@Keshaveditz27) November 13, 2022
Not Qudrat, but it is Ben Stokes ka nizzaam today. #T20WorldCupFinal #PAKvENG
टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 45 रनों के स्कोर पर ही तीन विकेट खो दिए थे. लेकिन बेन स्टोक्स ने एक एंड संभाले रखकर टीम को जीत दिलाई. पहले बेन स्टोक्स ने हैरी ब्रूक के साथ 39 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला. ब्रूक के आउट होने के बाद बेन स्टोक्स और मोईन अली के बीच पांचवें विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई जिसने इंग्लैंड की जीत सुनिश्चित कर दी. बेन स्टोक्स ने नाबाद 52 रन बनाए.
— Jatin Khandelwal (@jr_khandelwal) November 13, 2022
For the folks who are still in 1992.#PKMKBForever#PAKvENG #EngvsPak pic.twitter.com/jhwMzKI6jG
— बिहारी मानुष (@aditya_0115) November 13, 2022
Indians watching Pakistan lose the World Cup. pic.twitter.com/Fp1IwATuq0
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) November 13, 2022
मैच की बात करें तो टॉस हारकर बैटिंग करते हुए पाकिस्तान टीम आठ विकेट पर 137 रन ही बना सकी. शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रनों की पारी खेली. वहीं बाबर आजम ने 32 और शादाब खान ने 20 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड की ओर से सैम कुरेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं आदिल राशिद और क्रिस जॉर्डन को दो-दो सफलताएं प्राप्त हुईं.
When you realise, Netherlands can't help you win the finals....#PAKvENG #EngvsPak #PKMKBForever pic.twitter.com/BJPm78xcwD
— Ishan Pathak (@16Ishan) November 13, 2022
Indians every time when they hear 'Pakistan haar gayi'. #EngvsPak #PKMKBForever #champion pic.twitter.com/026CeZxxnU
— Nimitt (@sarcasticnimitt) November 13, 2022
#PKMKBForever #PAKvENG #EngvsPak #PAKvsEng #PakVsEngFinal #PakistanCricket #T20WorldCupFinal #IndVsPak1965War
— काला साया (@iamakki19) November 13, 2022
😂😂😂😂 pic.twitter.com/vfzFvGg5aH
स्टोक्स ने खेली मैच जिताऊ पारी
पाकिस्तान को तीसरी बार मिली हार
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच यह तीसरी भिड़ंत थी. इससे पहले दोनों के बीच दो मौकों पर टक्कर हुई थी जिसमें इंग्लैंड ने ही बाजी मारी थी. सबसे पहले 2009 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 48 रनों से हराया था. फिर साल 2010 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने छह विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था. यानी कि टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को तीसरी बार इंग्लैंड ने पराजित किया है.