scorecardresearch
 

ENG vs PAK Final T20 WC: 'ये स्टोक्स का निजाम है', पाकिस्तान की हार पर फैन्स ने लिए मजे, मीम्स की बरसात

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही बाबर ब्रिगेड का दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने का सपना टूट गया. पाकिस्तान की हार के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की जमकर बरसात हो रही है.

Advertisement
X
पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान टीम

इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है. रविवार (13 नवंबर) को एमसीजी में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से पराजित किया. मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 138 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने छह गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया.

Advertisement

पाकिस्तान टीम की हार के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात हो रही है और फैन्स पाकिस्तान टीम के मजे ले रहे हैं. किसी ने इंग्लैंड की जीत को रियल मिस्टर बीन की जीत कहा. एक फैन ने इसे बेन स्टोक्स का निजाम बताया. कुछ फैन्स ने पाकिस्तान को याद दिलाया कि ये साल 1992 नहीं है.

मैच की बात करें तो टॉस हारकर बैटिंग करते हुए पाकिस्तान टीम आठ विकेट पर 137 रन ही बना सकी. शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रनों की पारी खेली. वहीं बाबर आजम ने 32 और शादाब खान ने 20 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड की ओर से सैम कुरेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं आदिल राशिद और क्रिस जॉर्डन को दो-दो सफलताएं प्राप्त हुईं.

Advertisement

स्टोक्स ने खेली मैच जिताऊ पारी

पाकिस्तान को तीसरी बार मिली हार

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच यह तीसरी भिड़ंत थी. इससे पहले दोनों के बीच दो मौकों पर टक्कर हुई थी जिसमें इंग्लैंड ने ही बाजी मारी थी. सबसे पहले 2009 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 48 रनों से हराया था. फिर साल 2010 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने छह विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था. यानी कि टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को तीसरी बार इंग्लैंड ने पराजित किया है.

 

Advertisement
Advertisement