टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर किया. हालांकि खिताबी मुकाबले में बाबर ब्रिगेड अपना बेस्ट नहीं दे पाई और उसे इंग्लैंड के हाथों पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी. इस हार के साथ ही पाकिस्तान टीम का दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. उधर इंग्लैंड की टीम ने दूसरी बार खिताब अपने नाम किया. इससे पहले 2010 में उसने पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में खिताबी जीत हासिल की थी.
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास को देखें तो ग्रुप मुकाबले में भारत का सामना करने वाली टीम कभी खिताब नहीं जीत पाई. अबकी बार भी ऐसा ही संयोग देखने को मिला. इस बार के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने सुपर-12 स्टेज के दौरान ग्रुप मुकाबले में भारत का सामना किया था. वहीं, इंग्लैंड की टीम सुपर-12 स्टेज के दौरान दूसरे ग्रुप में थी और वह खिताब जीतने में सफल रही.
क्लिक करें- बेन स्टोक्स ने 2016 के फाइनल में खाए थे 4 सिक्स, अब इंग्लैंड को बल्ले बनाया चैम्पियन
2007: भारत 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में चैम्पियन बनकर उभरी थी. ग्रुप स्टेज में भारत ने स्कॉटलैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका से मुकाबला खेला. फिर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया.
2009: भारत ने बांग्लादेश, आयरलैंड, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले. हालांकि टीम इंडिया फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही. पाकिस्तान ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर उस टूर्नामेंट का खिताब जीता था. ग्रुप चरण में पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों ने भारत का सामना नहीं किया था.
2010: भारत ने ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका का सामना किया. एक बार फिर भारत ग्रुप चरण से आगे नहीं जा सका. लेकिन फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड से हार झेलनी पड़ी. इंग्लैंड ने ग्रुप चरणों में भारत का सामना नहीं किया और खिताबी मुकाबले में जीत हासिल की.
2012: भारत का सामना ग्रुप चरण में अफगानिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका से हुआ. फाइनल में पहुंचने वाली टीमें श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने ग्रुप चरणों में भारत से मुकाबला नहीं किया था. वेस्टइंडीज इस वर्ल्ड कप में विजेता बनने में कामयाब रही थी.
2014: इस वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण में भारत का सामना पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से हुआ. श्रीलंका ने फाइनल में भारत को हराकर ट्रॉफी जीती, लेकिन दोनों टीमों का ग्रुप स्टेज में सामना नहीं हुआ था.
2016: भारत ने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया का सामना किया. हालांकि सेमीफाइनल में भारत को वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा. फिर वेस्टइंडीज ने कोलकाता में हुए रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर अपनी दूसरी टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीती.
2021: भारत ने पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया का सामना किया. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने के चलते भारत सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सका. हालांकि इस ग्रुप से निकलकर फाइनल में जगह बनाने वाली कीवी टीम भी खिताब नहीं जीत सकी.
2022: भारत ने पाकिस्तान, नीदरलैंड, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे का सामना किया. भारत ने टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उसे इंग्लैंड ने पराजित किया. भारत के ग्रुप से निकलतकर फाइनल में पहुंचने वाली पाकिस्तान टीम भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई.
मेजबान टीम ने कभी नहीं जीता टी20 वर्ल्ड कप
टी20 वर्ल्ड कप में एक और संयोग बरकरार रहा. दरअसल इस टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक कोई मेजबान टीम चैम्पियन नहीं बन सकी. साथ ही डिफेंडिंग चैम्पियन कभी भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी यानी कि लगातार दो खिताब अब तक किसी टीम ने नहीं जीता है. इस बार मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया थी, जो साथ में डिफेंडिंग चैम्पियन भी थी. लेकिन उसका सफर सुपर-12 स्टेज में ही समाप्त हो गया.
• 2007- मेजबान टीम साउथ अफ्रीका, चैम्पियन भारत
• 2009- मेजबान टीम इंग्लैंड, चैम्पियन पाकिस्तान
• 2010- मेजबान टीम वेस्टइंडीज, चैम्पियन इंग्लैंड
• 2012- मेजबान टीम श्रीलंका, चैम्पियन वेस्टइंडीज़
• 2014- मेजबान टीम बांग्लादेश, चैम्पियन श्रीलंका
• 2016- मेजबान टीम भारत, चैम्पियन वेस्टइंडीज
• 2021- मेजबान टीम भारत (यूएई-ओमान), चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया
• 2022- मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया