वर्ल्ड टी20 का आगाज हो चुका है. अपने पहले वार्म-अप मैच में शनिवार को भारत की दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार हो गई है, लेकिन सट्टाबाजार की रौनक में कोई कमी नहीं आई है. जी हां, एशिया कप में बांग्लादेश को पटखनी देने वाली टीम इंडिया के सितारे बुकीज की नजरों में आसमान पर हैं. इंडिया सट्टा बाजार के लिए विनर टीम है, तो रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सबसे ज्यादा रन बनाने का दांव लगा है. इस बार वर्ल्ड टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा एक हजार करोड़ का सट्टा खेला जाएगा!
क्रिकेट के सबसे बड़े त्योहारों में से एक टी20 को लेकर जहां सभी टीमों ने कमर कस ली है, वहीं सटोरियों और उनके पंटर के बीच सट्टे का खेल भी शुरू हो गया है. सट्टेबाजों की मानें तो भारत इस टूर्नामेंट को जीतने का सबसे बड़ा दावेदार है और इसलिए सटोरियों की पहली पसंद टीम इंडिया ही है. बाजार में भारत का भाव सबसे कम रखा गया है.
भारत पर सबसे कम 3.3 रुपये का दांव
इंटरनेशनल बाजार में वर्ल्ड टी20 को लेकर सटोरियों ने जो भाव खोले हैं, उसमें सबसे कम भाव 3.3 रुपये भारत का है. यानी भारत के जीतने की संभावना सबसे प्रबल है. दूसरे नंबर पर 6.4 रुपये के साथ ऑस्ट्रेलिया है, जबकि तीसरे पर 6.8 के साथ दक्षिण अफ्रीका. सट्टा बाजार के आकलन के मुताबिक, पाकिस्तान सबसे प्रबल दावेदारों की सूची में 7वें स्थान पर है.
ये है रेट कार्ड-
भारत- 3.3 रुपये
ऑस्ट्रेलिया- 6.4 रुपये
दक्षिण अफ्रीका- 6.8 रुपये
इंग्लैंड- 9 रुपये
न्यूजीलैंड- 13.5 रुपये
वेस्ट इंडीज- 15.5 रुपये
पाकिस्तान- 17 रुपये
श्रीलंगा- 29 रुपये
बांग्लादेश- 44 रुपये
जिम्बाब्वे- 670 रुपये
अफगानिस्तान- 800 रुपये
आयरलैंड- 870 रुपये
यानी अगर भारत पर दांव लगाना है तो एक रुपये और 3.3 रुपये जीत सकते हैं. सूत्रों की मानें तो भारत को लेकर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड पर खतरा है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मैच में चौंका सकते हैं.
सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज
सट्टा बाजार का आकलन है कि एशिया कप में फाइनल जीतकर रोहित शर्मा धूआंधार बैटिंग का नजारा पेश कर सकते हैं, उधर डेविड वार्नर भी जौहर दिखा सकते हैं.
विराट कोहली- 9 रुपये
रोहित शर्मा- 10 रुपये
डेविड वार्नर- 12.5 रुपये
एबी डिविलयर्स- 13 रुपये
क्विंटन डिकॉक- 15.5 रुपये
क्रिस गेल- 16.5 रुपये
केन विलियमसन- 20 रुपये
स्टीव स्मिथ- 22 रुपये
सबसे अधिक विकेट चटकाने वाला गेंदबाज
आर. अश्विन- 10 रुपये
आर. जडेजा- 11.5 रुपये
इमरान ताहिर- 14.5 रुपये
सैमुअल बद्री- 15 रुपये
जॉश हैजलवुड- 15 रुपये
आदिल रशीद- 18 रुपये
क्रिस मौरिस- 21 रुपये
एल. मलिंगा- 21 रुपये
सट्टेबाजों के खिलाफ पुलिस ने भी कसी कमर
दूसरी ओर, मुंबई पुलिस ने भी एहतियातन सट्टेबाजी पर नजर टेढ़ी कर ली है. टीम इंडिया का पहला मैच न्यूजीलैंड से हो रहा है और उसके बाद भारत बनाम पाकिस्तान का मैच है. सटोरियों की मानें तो सिर्फ भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में 300 करोड़ का सट्टा खेला जाएगा. इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच 19 मार्च को होने वाला टी-20 विश्व कप मुकाबला धर्मशाला की जगह अब कोलकाता में खेला जाएगा. बहरहाल, मुंबई पुलिस ने भी बुकीज पर पैनी नजर बना ली है.