T20 World Cup Prize Money: आईपीएल 2021 के ठीक बाद टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होनी है. 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें तैयार हैं. इस बीच रविवार को ICC ने वर्ल्ड कप विजेता को मिलने वाली राशि का भी ऐलान कर दिया.
इस साल का टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (करीब 12 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जबकि उप-विजेता रहने वाली टीम अपने पास 8 लाख डॉलर (करीब 6 करोड़ रुपये) मिलेंगे. इतना ही नहीं जो दो टीमें सेमीफाइनल में हार जाएंगी, उन्हें भी आईसीसी की ओर से 4 लाख डॉलर (करीब 3 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे.
किसे मिलेगा कितना ईनाम? (भारतीय रुपयों में)
• वर्ल्डकप विजेता – 12 करोड़ रुपये
• वर्ल्डकप उप-विजेता – 6 करोड़ रुपये
• सेमीफाइनलिस्ट – 3 करोड़ रुपये
आईसीसी द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि पूरे टूर्नामेंट के लिए कुल 5.6 मिलियन डॉलर की राशि रखी गई है, जिसे सभी 16 टीमों में बांट दिया जाएगा.
📢 Prize money announced for the 2021 ICC Men's #T20WorldCup.
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 10, 2021
More 👇https://t.co/j7xewGORj6
वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के अलावा हिस्सा लेने वाली टीमें और सुपर 12 स्टेज में जीतने वाली टीमों को भी आईसीसी की ओर से ईनाम दिया जाएगा. सुपर 12 में कुल 30 मैच होने हैं, ऐसे में जो टीमें यहां जीतेगी उन्हें भी 40 हज़ार डॉलर की राशि दी जाएगी. जो टीमें सुपर 12 से आगे नहीं जा पाएगी, उन्हें 70 हजार डॉलर कैश दिया जाएगा.
जो टीमें सुपर 12 का हिस्सा नहीं हैं और राउंड 1 ही खेल रही हैं, उन्हें हर जीत पर 40 हजार डॉलर दिए जाएंगे. राउंड 1 से बाहर निकलने वाली चार टीमों को भी 40 हजार डॉलर मिलेंगे.
राउंड 1 में हिस्सा लेने वाली टीमें: बांग्लादेश, आयरलैंड, नामिबिया, नीदरलैंड्स, ओमान, पापुआ न्यू जेनुआ, स्कॉटलैंड, श्रीलंका
सुपर 12 के लिए कन्फर्म 8 टीमें: अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज़
इसके साथ ही मैचों के बीच में दो बार ‘ड्रिक्स ब्रेक’ होगा. यह ब्रेक पारी के बीच में लिए जाएंगे और . ढाई मिनट के होंगे.