scorecardresearch
 

T-20 World Cup: 'युवाओं को मौका, भरपूर भरोसा', ये है रोहित-द्रविड़ का मिशन टी-20 वर्ल्डकप फॉर्मूला

भारतीय टीम ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप की तैयारी शुरू कर दी है. कोच राहुल द्रविड़ ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खत्म हुई सीरीज़ के बाद आने वाले मिशन पर बात की है.

Advertisement
X
Rohit Sharma, Rahul Dravid (PTI)
Rohit Sharma, Rahul Dravid (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम का मिशन
  • कोच राहुल द्रविड़ ने विस्तार से की प्लान पर बात

T-20 World Cup: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और सभी फॉर्मेट में कप्तान बन चुके रोहित शर्मा के लिए वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बीती वनडे, टी-20 सीरीज़ कई राहत भरे पल लेकर आई. साउथ अफ्रीका में मिली हार के बाद टीम इंडिया एक बार फिर जीत के रास्ते पर लौटी है और इसी के साथ इस साल के अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 

Advertisement

हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस वर्ल्डकप के लिए अपना फॉर्मूला भी बता दिया है. टी-20 सीरीज़ खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा कि वर्ल्डकप के लिए सही कॉम्बिनेशन ढूंढना मुश्किल है, लेकिन इसके लिए कोई फॉर्मूला नहीं है. हालांकि, वह और कप्तान रोहित शर्मा टीम को लेकर पूरी तरह साफ सोच रखते हैं.

राहुल द्रविड़ बोले कि वर्ल्डकप में जाने के लिए कोई सही फॉर्मूला नहीं है, लेकिन हम कॉम्बिनेशन के लिए पूरी तरह क्लियर हैं. वर्ल्डकप में जाने से पहले हम हर किसी को सही मौका देना चाहते हैं, ताकि प्लेइंग-11 में पॉजिशन को लेकर चीज़ें साफ हो सकें.

क्लिक करें: भारत के खिलाफ T-20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, 3 बड़े खिलाड़ी बाहर 

‘हर खिलाड़ी को मिलेगा भरपूर मौका’

कोच के मुताबिक, हम जिस तरह के माहौल में हैं ऐसे में टीम को सिर्फ 15 खिलाड़ी तक सीमित रखना ठीक नहीं है. इसलिए हमारी कोशिश है कि वर्ल्डकप से पहले हर खिलाड़ी को 15-20 मैच मिल सकें. इससे कप्तान रोहित शर्मा को भी मौका मिलेगा कि वह हर खिलाड़ी को अपने हिसाब से मैनेज कर सकें और चीज़ें सही दिशा में चलें.

Advertisement

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टीम इंडिया अपने कई रेगुलर खिलाड़ियों के बिना खेली थी. केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी इस सीरीज़ में नहीं खेले थे. इनके अलावा विराट कोहली, ऋषभ पंत भी आखिरी मैच नहीं खेले थे. 

इस सीरीज़ में वेंकटेश अय्यर, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, आवेश खान जैसे युवाओं को इस सीरीज़ में मौका मिला. राहुल द्रविड़ ने साफ कहा कि युवाओं को सिर्फ एक मैच या सीरीज़ से जज नहीं करना चाहिए, उन्हें भरपूर मौका देना जरूरी है. 

टी-20 वर्ल्डकप 2021 में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक का सफर नहीं कर पाई थी. ऐसे में अब रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत को पहली बार वर्ल्डकप में जाना है, इसलिए अभी से ही तैयारी शुरू हो गई है. रोहित शर्मा ने टी-20 की कप्तानी संभालने के बाद लगातार दो सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया है, उनकी अगुवाई में भारत नंबर-1 भी बन गई है. 


 

Advertisement
Advertisement