scorecardresearch
 

शिखर धवन क्यों नहीं T20 वर्ल्ड कप टीम में..? जानें इसके पीछे की वजह

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. इस टीम में अनुभवी ओपनर शिखर धवन को जगह नहीं मिली है. हालिया श्रीलंका दौरे पर धवन ने ही भारतीय टीम का नेतृत्व किया था. साथ ही आईपीएल-14 के पहले लेग में भी धवन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं.

Advertisement
X
Shikhar Dhawan (Getty)
Shikhar Dhawan (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है
  • इस टीम में अनुभवी ओपनर शिखर धवन को जगह नहीं मिली है

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. इस टीम में अनुभवी ओपनर शिखर धवन को जगह नहीं मिली है. हालिया श्रीलंका दौरे पर धवन ने ही भारतीय टीम का नेतृत्व किया था. साथ ही आईपीएल-14 (2021) के पहले चरण में भी धवन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. धवन ने दिल्ली कैपिटल्स ( DC) के लिए आठ मैचों में 54.28 की औसत और‌ 134.27 के स्ट्राइक रेट से 380 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 रन रहा. ऐसे में उनका टीम में नहीं चुना जाना चर्चा का विषय बना हुआ है. 

Advertisement

इन कारणों से शिखर धवन को टीम में नहीं चुना गया-

टीम के पास ओपनिंग के काफी विकल्प

व्यावहारिक रूप से शिखर धवन के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल था. केएल राहुल और रोहित शर्मा ऐसे नाम हैं, जो बेहतरीन शुरुआत देते आ रहे हैं. राहुल जिस शानदार टच में रहे हैं, ऐसे में उन्हें निचले क्रम में धकेलना नासमझी होती. साथ ही, इससे टीम का संतुलन भी बिगड़ सकता है. अगर टी20 विश्व कप का आयोजन एशिया के बाहर होता, तो शायद धवन अपने विशाल अनुभव के साथ बतौर अनुभवी सलामी बल्लेबाज टीम में शामिल होते. 

यदि रोहित और राहुल में से कोई चोटिल भी हो जाते हैं, तो टीम प्रबंधन ईशान किशन या सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को ओपनिंग के लिए कह सकता है. सूर्यकुमार ने अक्सर नंबर-3 पर बल्लेबाजी की है, जबकि किशन ने अपनी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए पारी की शुरुआत की है. इसके अलावा टीम के पास कप्तान विराट कोहली का भी विकल्प मौजूद है, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए कई बार ओपनिंग की है. 

Advertisement

... शुरुआती स्ट्राइक रेट

धवन वनडे की तरह ही टी20 मैचों में अपनी पारी को आगे बढ़ाते हैं. खेल के शुरुआती ओवरों वह संभल कर खेलना पसंद करते हैं, जिससे उनका स्ट्राइक रेट थोड़ा कम रहता है. यह तरीका 50 ओवरों के खेल के लिए एकदम सही है, लेकिन 20 फॉर्मेट के लिए सटीक नहीं बैठता. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी शुरुआत की गति में सुधार किया है और साथ ही अपनी स्ट्राइक रेट को भी बढ़ाया है. 

पिछले चार आईपीएल सीजन में धवन ने 134 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. आईपीएल 2020 में उन्होंने 144.73 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े को छुआ, जो 2018 से पहले की तुलना में काफी अलग था.  2016 में तो यह 116.78 का रहा था. 

अब टी20 में जगह बनाना हुआ मुश्किल 

सबसे अधिक संभावना है कि धवन अब भारत के लिए वनडे क्रिकेट तक ही सीमित रह जाएं. अगर टी20 विश्व कप में चुने हुए सलामी बल्लेबाज विफल हो जाते हैं, तो चयनकर्ता दूसरे नए चेहरों (जैसे देवदत्त पडिक्कल) को मौका देना पसंद करेंगे. हालांकि धवन अपने दिल्ली कैपिटल्स के साथी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन से प्रेरणा ले सकते हैं, जिनकी चार साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement