scorecardresearch
 

49 रन का 'अजीब संयोग', कॉलिन मुनरो चूक गए यह बड़ा रिकॉर्ड

मुनरो यदि एक रन और बना लेते, तो यह उनका टी-20 इंटरनेशनल में लगातार चौथा अर्धशतक होता.

Advertisement
X
कॉलिन मुनरो
कॉलिन मुनरो

Advertisement

न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में पाकिस्तान का 5-0 से सफाया करने के बाद टी-20 सीरीज का भी धमाकेदार आगाज किया है. तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में कीवियों ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया.

न्यूजीलैंड की जीत में प्लेयर ऑफ द मैच रहे सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने 49 रनों की नाबाद पारी खेली. लेकिन 30 साल का यह बल्लेबाज एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी से चूक गया. मुनरो यदि एक रन और बना लेते, तो यह उनका टी-20 इंटरनेशनल में लगातार चौथा अर्धशतक होता.

ये भी पढ़ें- इस कीवी ने शतकों का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पीछे छूटे गेल-रोहित

टी-20 इंटरनेशनल में लगातार 50 से ज्यादा रनों की पारी की बात करें, तो क्रिस गेल और ब्रेंडन मैक्कुलम ने लगातार 4 बार ऐसा किया है. मैक्कुलम ने 2008-09 और गेल ने 2012 में यह उपलब्धि हासिल की थी. मुनरो के लिए इन दिग्गजों की बराबरी का मौका था, जो वह चूक गए.

Advertisement

इस साल IPL से पहले ही पंत ने डेयरडेविल्स में भरा दम, वीरू के क्लब में शामिल

106 रनों का के मामूली टारगेट का पीछा करते हुए मुनरो जहां 49 रनों पर नॉट आउट रहे, वहीं उन्होंने दो ऐसी साझेदारियां कीं, जो 49 और 49* रनों की रही.

मुनरो : यह रहा संयोग

कॉलिन मुनरो - 49* रन

मुनरो-टॉम ब्रूस पार्टनरशिप - 49 रन

मुनरो-रॉस टेलर पार्टनरशिप - 49* रन

FACT-

कॉलिन मुनरो इन दिनों जबर्दस्त फॉर्म में हैं. ये रहीं उनकी पिछली 6 टी-20 इंटरनेशनल पारियां- 49*, 104, 66, 53, 7, 109*

Advertisement
Advertisement