बांग्लादेश प्रीमियर टी20 लीग के जरिए पांच साल बाद वापसी कर रहे पाकिस्तान के कलंकित तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा. आमिर ने चार बेशकीमती विकेट लिए और वो भी सिर्फ 30 रन की कीमत पर. आमिर पर स्पॉट फिक्सिंग की वजह से प्रतिबंध लगा हुआ था. आमिर पर इंग्लैंड के खिलाफ 2010 में लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान पैसे लेकर नो बॉल फेंकने का आरोप था.
मोहम्मद आमिर की ही तरह बांग्लादेश प्रीमियर लीग भी विवादों में घिरा हुआ था. इस पर मैच फिक्सिंग का आरोप था. 2013 में दूसरे सीजन के बाद यह एक बार फिर शुरू हुआ है.
इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान के लिए घरेलू क्रिकेट में वापसी करने वाले आमिर ने हाल ही में कहा था कि बीपीएल उनका अंतरराष्ट्रीय करियर बहाल करने की दिशा में पहला कदम है और उनकी नजरें अगले साल भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर है. आमिर की वापसी हालांकि विवादों से भरी रही और पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने वाइकिंग्स के साथ करार से इनकार कर दिया था चूंकि आमिर उस टीम में है.
आमिर बांग्लादेश प्रीमियर लीग में चटगांव वाइकिंग्स की ओर से खेल रहे हैं. 23 वर्षीय आमिर रविवार का मैच रंगपुर राइडर्स के खिलाफ खेल रहे थे. इस दौरान उन्होंने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट भी लिए. हालांकि मैच का फैसला आमिर की टीम के हक में नहीं हुआ और रंगपुर राइडर्स की तरफ से खेल रहे मिसबाह उल हक ने रोमांचक जीत दिला दी. मिसबाह ने 39 गेंदों पर तेज 61 रन बनाए. वैसे मिसबाह को भी आमिर ने ही अपने यार्कर पर बोल्ड किया.