टीम इंडिया के उभरते तेज गेंदबाज टी नटराजन गुरुवार को भारत लौट आए. ऑस्ट्रेलिया में दमदार प्रदर्शन करने वाले नटराजन का उनके गांव में जोरदार स्वागत हुआ. उनके स्वागत से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी उनके स्वागत का वीडियो ट्वीट किया है.
नटराजन पहले नेट गेंदबाज के रूप में चुने गए, लेकिन बाद में एक दौरे के दौरान तीनों अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में पदार्पण करने वाले पहले क्रिकेटर बने टी नटराजन गुरुवार को बेंगलुरु पहुंचे, जहां से वह तमिलनाडु में अपने गांव सलेम गए. यहां उनके लिए घोड़े के रथ का इंतजाम किया गया था, जिसमें सवार होकर वो अपने घर पहुंचे. रथ पर सवार नटराजन तिरंगा लहराते हुए दिखे. इस दौरान उनके फैन्स की भारी भीड़ जुटी थी.
नटराजन के स्वागत का वीडियो शेयर करते हुए पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, 'स्वागत नहीं करोगे? यह भारत है. यहां क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं है. यह उससे कहीं ज्यादा है. सलेम जिले के चिन्नप्पमपट्टी गांव पहुंचने पर नटराजन का जोरदार स्वागत. क्या कहानी है.'
Swagat nahi karoge ?
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 21, 2021
This is India. Here cricket is not just a game. It is so much more. Natarajan getting a grand welcome upon his arrival at his Chinnappampatti village in Salem district. What an incredible story.#Cricket pic.twitter.com/hjZ7kReCub
वहीं, चेन्नई के रहने वाले अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर और बॉलिंग कोच भरत अरुण अभी दुबई में हैं और ये सभी शुक्रवार की सुबह पहुंचेंगे.
एयरपोर्ट से सीधा पिता की कब्र पर पहुंचे सिराज
ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने वाली भारतीय टीम के अहम हिस्सा रहे मोहम्मद सिराज गुरुवार को हैदराबाद पहुंचे. एयरपोर्ट से उतरकर सिराज सीधे अपने पिता मोहम्मद गोस की कब्र पर पहुंचे और उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. सिराज के पिता का 20 नवंबर को निधन हो गया था. इस दौरान सिराज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे. कोरोना प्रोटोकॉल के कारण सिराज अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे. हालांकि ऑस्ट्रेलिया टूर पर सिराज ने दमदार प्रदर्शन किया था.