scorecardresearch
 

Baba Twins in Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में जुड़वां भाइयों का कमाल, ऐसा करने वाले पहले Twins बने

रणजी क्रिकेट में जुड़वां भाई बाबा अपराजित और बाबा इंद्रजीत ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया. दोनों भाइयों ने यह उपलब्धि रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ एलीट ग्रुप-एच के एक मुकाबले में हासिल की...

Advertisement
X
Baba Aparajith and Baba Indrajith (File Photo)
Baba Aparajith and Baba Indrajith (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी जारी
  • तमिलनाडु के जुड़वां भाइयों ने रिकॉर्ड बनाया

क्रिकेट जगत में कई खिलाड़ी व्यक्तिगत तौर पर रिकॉर्ड बनाते और इतिहास रचते हैं. हालांकि इस बार जुड़वां भाइयों ने मिलकर  इतिहास रचा है. यह कारनामा रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में हुआ है. दरअसल, यह रणजी ट्रॉफी मुकाबले  में तमिलनाडु के जुड़वां- बाबा अपराजित (Baba Aparajith) और बाबा इंद्रजीत (Baba Indrajith) ने बनाया है.

Advertisement

अपराजित और इंद्रजीत फर्स्ट क्लास क्रिकेट के किसी एक ही मैच में शतक बनाने वाले पहले भारतीय जुड़वां भाई बन गए हैं. दोनों भाइयों ने यह उपलब्धि रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ एलीट ग्रुप-एच के एक मुकाबले में हासिल की. मैच में इंद्रजीत ने फर्स्ट क्लास करियर की अपनी 11वीं और अपराजित ने 10वीं सेंचुरी जमाई.

अपराजित ने खेली 166 रनों की पारी

यह मैच गुवाहाटी के नेहरू स्टेडियम में 24 फरवरी से खेला जा रहा है. मैच में छत्तीसगढ़ के खिलाफ तमिलनाडु टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 470 रन बनाकर पारी घोषित की. मैच में अपराजित ने 267 बॉल पर 166 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान 4 छक्के और 15 चौके जमाए.

बाबा भाइयों ने की 205 रनों की पार्टनरशिप

वहीं, दूसरे भाई इंद्रजीत ने 141 बॉल पर 21 चौकों की बदौलत 127 रनों की पारी खेली. मैच में एक समय तमिलनाडु टीम ने 59 रनों पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे. यहां से बाबा भाइयों ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 205 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. तमिलनाडु की कप्तानी विजय शंकर के हाथ में है, जो मैच में खाता भी नहीं खोल सके.

Advertisement

दोनों भाई दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं

अपराजित और इंद्रजीत दोनों जुड़वां भाई हैं. दोनों का जन्म चेन्नई में 8 जुलाई 1994 को हुआ था. दोनों भाई दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, लेकिन गेंदबाजी में दोनों अलग हैं. इंद्रजीत लेग स्पिनर हैं, जबकि अपराजित ऑफ स्पिन कराते हैं. अपराजित ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इससे पहले तक 81 मैच खेले, जिसमें 3971 रन बनाए और 50 विकेट झटके. जबकि इंद्रजीत ने 54 मैचों में 3509 रन बनाए. उन्हें अब तक कोई विकेट नहीं मिला.

 

Advertisement
Advertisement