scorecardresearch
 

विजय हजारे ट्रॉफी: बैटिंग नहीं बवाल! तमिलनाडु ने 50 ओवर में बनाए 506 रन, बल्लेबाज ने खेली 277 रनों की पारी

तमिलनाडु ने विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 506 रनों का स्कोर खड़ाकर रिकॉर्ड बना दिया. लिस्ट-ए क्रिकेट में यह किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है, 26 साल के एन. जगदीशन ने यहां 277 रनों की पारी खेली.

Advertisement
X
नारायण जगदीशन ने बना दिए वर्ल्ड रिकॉर्ड
नारायण जगदीशन ने बना दिए वर्ल्ड रिकॉर्ड

विजय हजारे ट्रॉफी में सोमवार का दिन आतिशबाजी के नाम रहा. तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश के मुकाबले में तमिलनाडु ने बल्लेबाजी का ऐसा नज़ारा पेश किया कि सारे रिकॉर्ड्स टूट गए. तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 506 रनों का स्कोर बना डाला जो लिस्ट-ए क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

Advertisement

जगदीशन ने कर दी रिकॉर्ड्स की बरसात

50 ओवर की अपनी पारी में तमिलनाडु ने सिर्फ 2 विकेट खोकर यह स्कोर बनाया. इस मैच में तमिलनाडु के नारायण जगदीशन ने रिकॉर्डतोड़ 277 रनों की पारी खेली, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा लिस्ट-ए में खेली गई सबसे बड़ी पारी है. नारायण जगदीशन ने अपनी पारी में 141 बॉल खेलीं, इनमें 25 चौके और 15 छक्के शामिल रहे. करीब 200 के स्ट्राइक रेट से 277 रनों की पारी वर्ल्ड रिकॉर्ड साबित हुई. 

एन. नारायण की पिछली पांच पारियां
•    बनाम आंध्र प्रदेश- 114*, 13 नवंबर
•    बनाम छत्तीसगढ़- 107, 15 नवंबर
•    बनाम गोवा- 168, 17 नवंबर
•    बनाम हरियाणा- 128, 19 नवंबर
•    बनाम अरुणाचल प्रदेश- 277, 21 नवंबर

क्लिक करें: 26 साल के बल्लेबाज नारायण जगदीशन का धमाल, 9 दिन में जड़े 5 शतक, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Advertisement

लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी
•    एन. जगदीशन- 277 बनाम अरुणाचल प्रदेश, 21 Nov 2022
•    एडी. ब्राउन- 268 बनाम ग्लैमोर्गन, 19 Jun 2002
•    रोहित शर्मा- 264 बनाम श्रीलंका, 13 Nov 2014 (वनडे)

लिस्ट-ए क्रिकेट में लगातार पारियों में शतक
•    नारायण जगदीशन- 5 शतक
•    कुमार संगकारा- 4 शतक
•    एल्वीरो पीटरसन- 4 शतक
•    देवदत्त पडिक्कल- 4 शतक 

स्कोरबोर्ड

बतौर टीम भी तमिलनाडु ने बनाया रिकॉर्ड

तमिलनाडु ने अपनी पारी में 2 विकेट खोकर 506 रन बनाए. यह किसी भी टीम द्वारा लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था, जिसने इसी साल नीदरलैंड्स के खिलाफ 498/4 का स्कोर बनाया था.

लिस्ट-ए करियर में सबसे बड़ा स्कोर

तमिलनाडु- 506/2 बनाम अरुणाचल प्रदेश (21 नवंबर 2022)
इंग्लैंड- 498/4 बनाम नीदरलैंड्स (17 जून 2022) वनडे
सरे- 496/4 बनाम ग्लॉस्टरशायर  (29 अप्रैल 2007)

नारायण जगदीशन के अलावा साईं सुदर्शन ने भी इस मैच में धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 102 बॉल में 154 रनों की पारी खेली. जगदीशन और सुदर्शन के बीच 416 रनों की पार्टनरशिप हुई, जो लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप साबित हुई. 
 

 

Advertisement
Advertisement