Tamim Iqbal T20I retirement: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में तीन मैंचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. यह सब तमीम इकबाल की कप्तानी में हुआ है. तमीम को ही प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया. अपने देशवासियों को इस जीत की खुशी देने वाले तमीम ने थोड़ी देर बाद ही निराश कर दिया.
दरअसल, तमीम इकबाल ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. तमीम ने फेसबुक पर एक छोटी सी पोस्ट शेयर की. इसमें बांग्ला भाषा और इंग्लिश में सिर्फ डेढ़ लाइन का संदेश लिखा. तमीम ने लिखा- मुझे आज से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर समझा जाए. आप सभी को धन्यवाद.
तमीम और BCB के रिश्ते खराब
बता दें कि तमीम इकबाल के बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के साथ कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था. हाल ही में वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने बीसीबी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि टी20 क्रिकेट में उनके फ्यूचर को लेकर बोर्ड उनसे बात नहीं कर रहा है. तमीम ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें मीडिया में अपना पक्ष रखने का एक भी मौका नहीं दिया गया.
33 साल के तमीम ने संवाददाताओं से कहा था, 'किसी ने मुझे अपना टी20 प्लान बताने का मौका ही नहीं दिया है. मेरे टी20 भविष्य को लेकर मुझे मीडिया से ही सुनने को मिलता है. मुझे बोर्ड की ओर से कुछ बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है. उन्हें मेरी बात सुननी चाहिए. मैंने काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेला है तो मैं यह डिजर्व करता हूं. मुझे मीडिया की ओर से कुछ और सुनने को मिलता है और बोर्ड की ओर से अलग बयान आते हैं. वे कुछ ऐसा कहते हैं जिसके चलते मेरे पास कहने के लिए शब्द ही नहीं होते हैं.'
चोटों से परेशान रहें हैं तमीम
तमीम इकबाल को पिछले साल जुलाई में घुटने में चोट लगी थी जिसके कारण वह क्रिकेट से कुछ समय के लिए दूर रहे थे. तमीम ने घोषणा की थी कि वह टी20 विश्व कप 2021 में हिस्सा नहीं लेंगे और किसी युवा खिलाड़ी को मौका दिया जाए. बाद में तमीम ने वापसी की चाहत में नेपाल में आयोजित एवरेस्ट प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया था, जहां उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया था.
तमीम इकबाल का क्रिकेटिंग करियर
इस साल साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज के जरिए तमीम इकबाल ने नेशनल टीम में वापसी की थी. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी तमीम इकबाल ने भाग लिया था. तमीम ने अबतक 69 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.
टेस्ट क्रिकेट में तमीम ने 39.09 के एवरेज से 5082 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 31 अर्धशतक शामिल रहे. तमीम इकबाल ने वनडे में 36.94 की औसत से 7943 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 53 अर्धशतक निकले. तमीम के नाम टी20 इंटरनेशल में 1758 रन दर्ज हैं. टी20 इंटरनेशल में तमीम ने एक शतक और 7 अर्धशतक जड़े हैं.