दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन भी मेजबान टीम ने शिकंजा कसा रखा. हालांकि जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में जारी मैच के दूसरे दिन बारिश के चलते महज 65 ओवरों का खेल हो सका. दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने चार विकेट पर 179 रन बना लिए हैं.
पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश अभी भी दक्षिण अफ्रीका से 69 रन पीछे चल रहा है. दूसरे दिन के स्टंप्स के समय कप्तान मुशफिकुर रहीम 16 और हरफनमौला शाकिब अल हसन 1 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.
पहले दिन दक्षिण अफ्रीका की पारी 248 रनों पर समेटने के बाद बांग्लादेश ने ठीक-ठाक शुरुआत की. तमीम इकबाल (57) और इमरुल काएस (26) ने पहले दिन बिना विकेट गंवाए सात रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े.
सातियान वैन जिल ने काएस को विकेटकीपर डी कॉक के हाथों कैच आउट करवा बांग्लादेश को पहला झटका दिया. मोमिनुल हक (6) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और सिमोन हार्मर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो पवेलियन लौटे.
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे महमुदुल्ला (67) ने तमीम का अच्छा साथ निभाया और तीसरे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की. विकेट पर जम चुकी इस जोड़ी को डीन एल्गर ने तोड़ा. पचासा लगाकर जमते से रहे तमीम एल्गर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.
तमीम के जाने के बाद महमुदुल्ला ने मुशफिकुर के साथ अभी 34 रनों की साझेदारी ही निभाई थी कि बारिश के कारण दिन का खेल खत्म होने से पहले दिन के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर महमुदुल्ला को वेर्नोन फिलेंडर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिया गया.
मैच के पहले दिन वनडे में हाल ही में शानदार डेब्यू करने वाले गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने टेस्ट क्रिकेट में भी जबरदस्त पदार्पण किया और चार अहम विकेट चटकाकर दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 248 रनों पर समेट दी.