सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल के लगातार दूसरे मैच में लगाये गये शतक और विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकर रहीम के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से बांग्लादेश ने दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया. इसके साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. पहले वनडे में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 79 रनों से हराया था
पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 239 रन ही बना पाई. वह इस स्कोर तक भी साद नसीम (नाबाद 77) और वहाब रियाज (40 गेंदों पर नाबाद 51) के बीच सातवें विकेट के लिये 85 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत पहुंच पाया था.
तमीम ने हालांकि पाकिस्तान के स्कोर बौना बना दिया. उन्होंने 116 गेंदों पर 116 रन बनाए जिसमें 17 चौके और एक छक्का शामिल है. पहले मैच में 132 रन बनाने वाले बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने मुशफिकर रहीम (65) के साथ तीसरे विकेट के लिये 118 रन की साझेदारी की जिससे बांग्लादेश ने केवल 38.1 ओवर में तीन विकेट पर 240 रन बनाकर इतिहास रचा.
यह पहला अवसर है जबकि बांग्लादेश ने पाकिस्तान से द्विपक्षीय श्रृंखला जीती है. उसने इसी मैदान पर खेला गया पहला मैच 79 रन से जीता था. पाकिस्तान ने वनडे में लगातार पांचवीं द्विपक्षीय श्रृंखला गंवाई.
इनपुट-भाषा