रिकॉर्ड रणजी चैंपियन मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सोमवार को कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया. सूर्यकुमार ने मौजूदा रणजी सीजन के सातवें चरण में अपने छठे मैच में तमिलनाडु के हाथों मिली पारी और 44 रनों के अंतर से हार के बाद कप्तान पद छोड़ने का फैसला किया.
मुंबई रणजी के जारी सीजन में अब तक छह मैच खेलकर सिर्फ एक जीत हासिल कर सका है और 11 अंकों के साथ नौ टीमों वाले ग्रुप-ए में छठे स्थान पर है. मुंबई को एकमात्र जीत उत्तर प्रदेश के खिलाफ मिली, जो उन्हें शार्दुल ठाकुर के हरफनमौला प्रदर्शन के बल पर मिली.
सूर्यकुमार टीम को जीत भले न दिला सके हों पर बल्ले से उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. उन्होंने अब तक दो शतकों के साथ 53.88 के औसत से 485 रन बनाए हैं. कप्तानी छोड़ने का कारण पूछने पर सूर्यकुमार ने कहा कि उन्हें लगता है कि वह कप्तानी के भार से मुक्त होकर टीम को बल्ले से कहीं अधिक योगदान दे सकते हैं.
सूर्यकुमार ने कहा, 'यह मेरा निजी फैसला है. मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) का भी मानना है कि कप्तान के भार से मुक्त हो मैं अधिक स्वतंत्रता के साथ खेल सकता हूं.' मुंबई के पूर्व अनुभवी कप्तान जहीर खान और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सदस्य रह चुके सूर्यकुमार को कप्तान नियुक्त किया गया.
मुंबई को रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में ग्रुप चरण के दो मैच और खेलने हैं. सूर्यकुमार ने कहा, 'कप्तानी छोड़ने का आशय यह नहीं है कि मैं अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहा हूं, बल्कि एक अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर मैं मुंबई के लिए कहीं अधिक योगदान दे सकूंगा.' सीजन के बाकी बचे मैचों के लिए आदित्य तारे को टीम की कमान सौंपी गई है.
इनपुट IANS से