scorecardresearch
 

Tata IPL Title Sponsor: TATA की एंट्री से BCCI मालामाल, टाइटल स्पॉन्सरशिप से इतने करोड़ की कमाई

भारत की बड़ी बिजनेस कंपनियों में से एक टाटा ग्रुप की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में धमाकेदार एंट्री हुई है. चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो को हटाकर टाटा ग्रुप आईपीएल का नया टाइटल स्पॉन्सर बन गया है...

Advertisement
X
IPL title sponsor (Twitter)
IPL title sponsor (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टाटा ग्रुप बना नया IPL टाइटल स्पॉन्सर
  • बीसीसीआई को होगी 1124 करोड़ की कमाई

TATA 2022 IPL sponsor: भारत की बड़ी बिजनेस कंपनियों में से एक टाटा ग्रुप की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में धमाकेदार एंट्री हुई है. चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो को हटाकर टाटा ग्रुप आईपीएल का नया टाइटल स्पॉन्सर बन गया है. टाटा ग्रुप की एंट्री से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी मालामाल हो गया है.

Advertisement

टाटा ग्रुप ने आईपीएल के साथ बतौर टाइटल स्पॉन्सर दो साल के लिए करार किया है. पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि टाटा ग्रुप दोनों साल के लिए करीब 670 करोड़ रुपए बीसीसीआई को भुगतान करेगा. वहीं, वीवो टर्मिनेशन के तौर पर 454 करोड़ रुपए का भुगतान करेगा. इस तरह बीसीसीआई को अगले दो साल 1124 करोड़ रुपए की कमाई होगी.

इस तरह होगा दोनों सीजन का भुगतान

सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई को 2022 सीजन में 547 करोड़ रुपए. जबकि 2023 सीजन के लिए उसे 577 करोड़ रुपए का फायदा होगा. वहीं, वीवो ने बतौर टाइटल स्पॉन्सर 2022 में 484 करोड़ रुपए और 2023 सीजन के लिए 512 करोड़ रुपए देने की बात कही थी. इसमें बीसीसीआई को फायदा नहीं था.

वीवो ने की थी 2200 करोड़ में डील

Advertisement

वीवो ने 2018-2022 के लिए 2200 करोड़ रुपए में डील की थी, लेकिन 2020 में गलवान घाटी में भारतीय और चाइनीज आर्मी के बीच हुई झड़प के बाद एक साल के लिए वीवो को हटा दिया गया था. तब ड्रीम-11 को यह स्पॉन्सरशिप मिली थी. इसके बाद पिछले सीजन में वापस एक साल के लिए वीवो को वापस लाया गया. अब वीवो के साथ करार ही खत्म हो गया है. ऐसे में टाटा ग्रुप के तौर पर आईपीएल को नया टाइटल स्पॉन्सर मिल गया.

इस तरह बीसीसीआई कमाएगा 1124 करोड़

टाटा ग्रुप हर सीजन के 335 करोड़ रुपए बीसीसीआई को देगा. इस तरह कुल 670 करोड़ रुपए की कमाई होगी. वहीं, वीवो ने खुद ही इस टाइटल स्पॉन्सर से हटने का मन बनाया था. ऐसे में उसे टर्मिनेशन फीस के तौर पर 2022 में 183 और 2023 सीजन में 211 करोड़ रुपए देने होंगे. इसके अलावा हर सीजन में 6% असाइनमेंट फीस भी देनी होगी. जो 2022 में 29 और 2023 सीजन में 31 करोड़ रुपए होगी. इस तरह दोनों सीजन में बीसीसीआई को कुल 1124 करोड़ की कमाई होगी.

 

Advertisement
Advertisement