scorecardresearch
 

TATA 2022 IPL sponsor: DLF से TATA IPL तक, ऐसे बदला टूर्नामेंट का नाम, हुई पैसों की बरसात

Tata ग्रुप आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर होगा और वह चीनी मोबाइल कंपनी वीवो की जगह लेगा. टाटा की ये डील कितने रुपये में हुई है, अभी इसकी पूरी जानकारी नहीं आई है.

Advertisement
X
IPL Title Sponsor
IPL Title Sponsor
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टाटा ग्रुप होगा आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर
  • आईपीएल चेयरमैन ने किया ऐलान

TATA 2022 IPL sponsor: टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को नया टाइटल स्पॉन्सर मिल गया है. टाटा ग्रुप आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर होगा और वह चीनी मोबाइल कंपनी वीवो की जगह लेगा. टाटा की ये डील कितने रुपये में हुई है, अभी इसकी पूरी जानकारी नहीं आई है.

Advertisement

हालांकि, अगर आईपीएल के इतिहास को देखें तो साल 2008 से शुरू हुआ इस टूर्नामेंट का सफर अब तक जारी है. पिछले 13 साल में आईपीएल काफी बड़ा हो गया है और दुनियाभर में इसके प्रशंसक हैं. शुरुआत से लेकर अबतक आईपीएल पर पैसों की बरसात होती रही है. 

क्लिक करें: IPL ने वीवो को कहा 'TATA', टूर्नामेंट को मिला नया टाइटल स्पॉन्सर

आईपीएल इतिहास में टाटा पांचवां आयोजक होगा, जिसे टाइटल स्पॉन्सरशिप का जिम्मा मिला है. अभी तक कैसे आईपीएल का नाम बदला है, जानिए और स्पॉन्सरशिप के लिए कितना पैसा देना पड़ा है.

•    साल 2008 से 2012- DLF IPL (40 करोड़ रुपये प्रति साल)
•    साल 2013 से 2015- Pepsi IPL (79.2 करोड़ रुपये प्रति साल)
•    साल 2016 से 2017- Vivo IPL (100 करोड़ रुपये प्रति साल)
•    साल 2018 से 2019- Vivo IPL (439.8 करोड़ रुपये प्रति साल)
•    साल 2020- Dream 11 IPL (222 करोड़ रुपये)
•    साल 2021- (Vivo IPL 439.8 करोड़ रुपये)
•    साल 2022- Tata Group

Advertisement

गौरतलब है कि टाइटल स्पॉन्सर होने से आईपीएल के साथ ही कंपनी का नाम जुड़ जाता है. साल 2023 से आईपीएल के मीडिया राइट्स भी बांटे जाएंगे. अभी तक स्टार के पास ये राइट्स हैं, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पहले ही उम्मीद जता चुके हैं कि मीडिया राइट्स की कीमत 40 हजार करोड़ तक जा सकती है. 

BCCI ने इस साल आईपीएल में दो नई टीमों को शामिल किया है, अहमदाबाद और लखनऊ की टीम से बीसीसीआई को 12 हजार करोड़ से अधिक की कमाई हुई है. 

 

Advertisement
Advertisement