scorecardresearch
 

Team India Playing 11 for World cup 2023: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के टॉप 3 प्लेयर्स की जगह पक्की! 4 और 5 नंबर पर सस्पेंस, कौन होगा पांचवां बॉलर?

एश‍िया कप की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है. फिर टीम इंड‍िया ऑस्ट्रेलिया से तीन वनडे खेलेगी. वहीं, वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो होगी. लेकिन टीम इंडिया का वनडे टीम का कॉम्ब‍िनेशन फिलहाल तय नहीं दिख रहा है. टीम एक्सपेरिमेंट पर एक्सपेरिंट कर रही है. कुछ ख‍िलाड़‍ियों की पोजीशन छोड़ दी जाए तो कई जगह अब भी मंथन चल रहा है. 1 से 11 नंबर तक कौन हैं वर्ल्ड कप की टीम के दावेदार? आइए आपको बताते हैं.

Advertisement
X
What will be Probable Indian team for world cup 2023 (Getty/ File)
What will be Probable Indian team for world cup 2023 (Getty/ File)

Team India for ICC world cup squad 2023: वनडे वर्ल्ड कप को 2 महीने से भी कम का समय रह गया है. लेकिन अब तक टीम इंडिया की वनडे लाइन-अप तय नहीं हो पाई है. नंबर 4 और नंबर 5 पर कौन खेलेगा? 5वां बॉलर कौन होगा? क्या ईशान किशन ही विकेटकीपर होंगे? स्प‍िनर के रूप में कौन होगा. ऐसे तमाम सवाल हैं. जिसका जवाब करोड़ों टीम इंडिया के क्रिकेट फैन्स तलाश रहे हैं.

Advertisement

अब तक का टीम इंडिया का जो प्रदर्शन रहा है, उस ल‍िहाज से कुछ चीजें तो टीम में क्ल‍ियर नजर आ रही हैं. लेकिन टीम इंडिया वर्ल्ड के टॉप 11 ख‍िलाड़ी कौन होंगे?  इस पर अब तक फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है. इसकी एक बड़ी वजह कुछ चोटिल ख‍िलाड़‍ियों (जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा) की वापसी से नए समीकरण बनेंगे. 

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली क्रमश: नंबर 1, नंबर 2 और नंबर 3 पर रहेंगे. फिलहाल यह स्लॉट तय दिख रहा है. वहीं, हाल में जिस तरह ईशान किशन ने विंडीज दौरे में विकेटकीपिंग के साथ बल्लेबाजी में धमक द‍िखाई वह बतौर ओपनर न‍िश्च‍ित तौर पर एक च्वाइस रहेंगे. ईशान किशन ने विंडीज के ख‍िलाफ तीन वनडे में ओपन करते हुए 52, 55, और 77 रन की पारी खेली. ऐसे में वो ओपनर के भी दावेदार हैं. 

Advertisement

टीम इंड‍िया का नंबर 4 और नंबर 5 ODI में कौन होगा? 

टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप से पहले सबसे बड़ा सिरदर्द फिलहाल नंबर 4 और नंबर 5 पोजीशन सबसे बड़ी टेंशन बनी हुई है. नंबर 4 और नंबर 5 पोजीशन पर टीम इंडिया ने 2019 के वर्ल्ड कप के बाद 14 ख‍िलाड़‍ियों को ट्राय किया है. इनमें केवल नंबर 4 पर ही 11 बल्लेबाज ट्राय किए गए हैं. वहीं, नंबर पांच पर वर्ल्ड कप 2019 के बाद 11 बल्लेबाज ट्राय किए गए हैं. 

श्रेयस अय्यर और केएल राहुल हैं नंबर 4 पर सबसे सफल 

2019 के वर्ल्ड कप के बाद नंबर 4 पर सबसे सफल बल्लेबाज श्रेयस अय्यर रहे हैं. इसके बाद इस लिस्ट में ऋषभ पंत का नंबर है, जो पिछले साल हुए एक्सीडेंट के बाद टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.  पंत ने नंबर 4 पोजीशन पर 11 मैचों में 36.00 के एवरेज और 100.55 के स्ट्राइक रेट से 358 रन बनाए हैं. वहीं, इस लिस्ट में केएल राहुल में केएल राहुल का नाम भी है.

KL Rahul

नंबर 4 पोजीशन पर विराट कोहली, हार्द‍िक पंड्या और अक्षर पटेल भी खेले हैं, जिन्होंने क्रमश: इस पोजीशन पर कुल 16, 11 और 1 रन बनाए हैं. इस पोजीशन वैसे तो तिलक वर्मा भी टी20 में परफॉर्म कर नंबर 4 के दावेदार हैं, लेकिन वो एश‍ियन गेम्स में खेलने के लिए चुनी जाने वाली टीम में शामिल हैं. ऐसे में उन्हें शायद ही वनडे टीम में चुना जाए. फिलहाल उनके बल्ले से विंडीज के ख‍िलाफ 3 मैचों में 69.50 के एवरेज और 139.00 के स्ट्राइक रेट से 139 रन बने हैं.     

Advertisement

भारतीय बल्लेबाज वनडे में नंबर 4 पर (2019 वर्ल्ड कप के बाद)

 नाम    मैच  रन   एवरेज  स्ट्राइक रेट  100   50 
 केएल राहुल  4   189  63.00    89.15    1    0
 सूर्यकुमार यादव    6  30  6.00     100  0   0 
 श्रेयस अय्यर   22  805   47.35  94.37   2       5 
संजू सैमसन   1   51   51.00   124.39    0   1
ईशान क‍िशन  6  106    21.20 67.08   0   1

सूर्या और राहुल हैं नंबर 5 पर सबसे सफल 

हमने 2019 के वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के लिए पांचवें नंबर पर खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट खंगाली. इसमें सामने आया कि टीम इंडिया ने 11 बल्लेबाजों को इस पोजीशन पर ख‍िलाया. इसमें सबसे ज्यादा सफल बल्लेबाज केएल राहुल हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं. वहीं 1-1 मैच में रवींद्र जडेजा, मनीष पांडेय, अक्षर पटेल, केदार जाधव भी नंबर पांच पर खेले हैं. लेकिन वह यहां कुछ खास नहीं कर सकें. 

भारतीय बल्लेबाज वनडे में नंबर 5 पर (2019 के वर्ल्ड कप के बाद)

नाम  मैच  रन  एवरेज  स्ट्राइक रेट  100  50 
 केएल राहुल  17  735   56.53  99.45     1  7
 सूर्यकुमार यादव  12    320  35.55  98.46    0  2
 ऋषभ पंत    7  250  50.00  135.13   0  3
 श्रेयस अय्यर  7  244  34.85  110.90  0   3
 संजू सैमसन  5   104  52.00   89.65  0  1
 हार्द‍िक पंड्या  2  77   77.00  116.66  0  1
 दीपक हुड्डा  3  26   13.00  66.66  0  0

हार्द‍िक नंबर 6 और रवींद्र जडेजा का 7 पर खेलना तय 

नंबर 6 पर हार्द‍िक पंड्या और नंबर 7 पर रवींद्र जडेजा का खेलना तय है. जडेजा 177 वनडे मैचों में 194 विकेट ले चुके हैं. वह 200 वनडे विकेट लेने से महज 6 विकेट की दूरी पर हैं. जडेजा ने 2019 के वर्ल्ड कप के बाद 24 मैच खेले हैं और 49.77 के एवरेज से 448 रन बनाए हैं. इस दौरान जडेजा ने 18 विकेट भी लिए हैं. वहीं, अब तक 77 वनडे मैच खेल चुके हार्द‍िक पंड्या 1666 रन बना चुके हैं. इसके अलावा उनके ओवरऑल 73 विकेट हैं. वहीं, 2019 वर्ल्ड कप के बाद हार्द‍िक ने 23 मैच खेले हैं, जहां उनके बल्ले से 709 रन आए हैं और उनके खाते में 19 विकेट भी हैं. 

Advertisement

तीन पेसर होंगे बुमराह, शमी और सिराज!

जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के ख‍िलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में बतौर कप्तान वापसी कर रहे हैं. यह तीनों मैच 18 अगस्त, 20 अगस्त और 23 अगस्त को होंगे. इसके बाद ही एश‍िया कप, फिर ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ सीरीज और उसके बाद वर्ल्ड कप होगा. जिस तरह का टीम इंडिया का म‍िजाज लग रहा है. उसके हिसाब से शमी, स‍िराज, बुमराह तीन इंडिया के वर्ल्ड कप में तीन पेसर होंगे. चौथे पेसर के रूप में प्रस‍िद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार और शार्दुल ठाकुर के रूप में फाइट हो सकती है. 

क्ल‍िक करें: 'PAK के साथ होगा वैसा ही बर्ताब जैसा...', वर्ल्ड कप में भारत में सुरक्षा पर MEA का करारा जवाब

टीम इंडिया में नहीं हैं ऑफ स्प‍िनर, चहल- कुलदीप में होगी फाइट  

वर्ल्ड कप की जो टीम बनती हुई दिख रही है, उसमें सबसे बड़ी कमी ऑफ स्प‍िनर के रूप में हैं. टेस्ट के नंबर 1 गेंदबाज अश्वि‍न को इस टीम में जगह मिलना बहुत मुश्क‍िल लग रहा है. जडेजा के साथ स्प‍िन पार्टनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव हो सकते हैं.

विकेटकीपर में ईशान फेवरेट, संजू-राहुल भी कीप‍िंंग को तैयार 

टीम इंडिया में विकेटकीपर का पेंच बना हुआ है. वैसे ईशान रेस में आगे बने हुए हैं. संजू सैमसन भी दावेदार हैं. सबसे बड़ा सवाल केएल राहुल को लेकर है, क्या वो विकेटकीपर के तौर पर टीम में एंट्री करेंगे. केएल राहुल 54 वनडे मैचों में 45.13 के एवरेज से 1986 रन बनाए हैं. इनमें से 18 मैचों में बतौर स्पेशल‍िस्ट विकेटकीपर खेले हैं. इसमें उन्होंने 22 कैच और एक स्टम्प किया है. कुल 23 विकेट के पीछे श‍िकार उनके नाम हैं. वैसे यहां एक बात ध्यान रखनी होगी जो टीम एश‍िया कप में खेलेगी, संभवत: वही ख‍िलाड़ी खेलेंगे वर्ल्ड कप खेलते हुए द‍िख सकते हैं. 

Advertisement

टीम इंड‍िया वर्ल्ड कप से पहले इन वनडे मैचों में खेलती हुई नजर आएगी

एशिया कप 2023 का शेड्यूल

30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल - मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका - कैंडी 
2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान - कैंडी
3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान - लाहौर
4 सितंबर: भारत vs नेपाल - कैंडी
5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान - लाहौर

एश‍िया कप सुपर-4 स्टेज का शेड्यूल

6 सितंबर: A1 Vs B2 - लाहौर 
9 सितंबर: B1 vs B2 - कोलंबो  ( श्रीलंका vs बांग्लादेश हो सकता है)
10 सितंबर: A1 vs A2 - कोलंबो  (भारत vs पाकिस्तान हो सकता है) 
12 सितंबर: A2 vs B1 - कोलंबो  
14 सितंबर: A1 vs B1 - कोलंबो 
15 सितंबर: A2 vs B2 - कोलंबो 
17 सितंबर: फाइनल - कोलंबो

क्ल‍िक करें: धोनी ने फैन्स का दिल जीता, सुनसान जगह कार रोककर द‍िया ऐसा र‍िएक्शन, VIDEO

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (शेड्यूल)

22 सितंबर- पहला वनडे, मोहाली, दोपहर 1.30 बजे
24 सितंबर- दूसरा वनडे, इंदौर, दोपहर 1.30 बजे
27 सितंबर- तीसरा वनडे, राजकोट, दोपहर 1.30 बजे

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप मैचों का फुल शेड्यूल

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई 
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान  दिल्ली
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement