Team India 5 Benefits from Asia Cup 2023: भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 में खिताब के साथ शानदार अंत किया है. फाइनल मुकाबला रविवार (17 सितंबर) को खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने सबसे पहले श्रीलंका को 50 रनों पर समेट दिया. इसके बाद 10 विकेट से मैच और खिताब अपने नाम कर लिया.
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराते हुए खिताब जीता है. श्रीलंका को दो बार शिकस्त दी थी. हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ एक मुकाबले में हार मिली थी, क्योंकि टीम ने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया था.
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया और श्रीलंका को फाइनल में 50 रनों पर ढेर किया. ऐसी शानदार और धमाकेदार जीत दर्ज करते खिताब अपने नाम किया. मगर फैन्स को बता दें कि इस एशिया कप के बाद भारतीय टीम को अपने घर में वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है. ऐसे में उस बड़े टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर टीम को एशिया कप से 5 बड़े फायदे मिले हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में....
केएल राहुल की मजबूती के साथ वापसी
चोट के बाद वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का डायरेक्ट सेलेक्शन एशिया कप के लिए हुआ था. तब फैन्स को उम्मीद नहीं थी कि राहुल ऐसा धमाल करेंगे. राहुल ने सुपर-4 में टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला, जिसमें उन्होंने नाबाद 111 रनों की आतिशी पारी खेली. इस पारी के बदौलत उन्होंने वर्ल्ड कप में भी जीत की उम्मीद बंधा दी है.
यह टीम के लिए सबसे बड़ा फायदा मान सकते हैं, क्योंकि राहुल ने यह पारी नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए खेली. ऐसे में उन्होंने भारतीय टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में नंबर-4 का सिरदर्द भी दूर कर दिया है.
गिल ने रोहित के साथ बढ़िया शुरुआत
एशिया कप में भारतीय टीम की ओपनिंग ने भी धमाल मचाया है. शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने हर एक मैच में अच्छी शुरुआत दी है. गिल ने इस टूर्नामेंट के 6 मैचों में सबसे ज्यादा 302 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 121 रनों की शतकीय पारी भी खेली थी. जबकि रोहित ने 6 मैचों की 5 पारियों में 194 रन बनाए. अब यह ओपनिंग जोड़ी अच्छी तरह जम चुकी है. उसने दिखाया है कि वो बड़े मैचों में भी दम दिखाने के लिए तैयार है.
बुमराह तेज गेंदबाजी में धार लेकर आए
केएल राहुल की तरह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी चोट के बाद वापसी की है. हालांकि एशिया कप से पहले उन्होंने बतौर कप्तान आयरलैंड दौरे पर टी20 सीरीज खेली थी. मगर उन्होंने एशिया कप में हर एक टीम को मुंहतोड़ जवाब दिया है. बुमराह ने इस सीजन में 4 मैचों की 3 पारियों में 4 विकेट लिए. फाइनल में श्रीलंका को पहला और बड़ा झटका बुमराह ने ही दिया था.
मोहम्मद सिराज की शानदार लय
वर्ल्ड कप से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एशिया कप में अपना दम दिखाते हुए जबरदस्त फॉर्म हासिल कर ली है. फाइनल में सिराज की गेंदबाजी का ही कहर था कि श्रीलंका 50 रनों पर सिमट गई. सिराज ने फाइनल में 7 ओवर किए, जिसमें 21 रन देकर 6 बड़े विकेट हासिल किए. इस तरह सिराज ने इस टूर्नामेंट में 5 मैचों की 4 पारियों में कुल 10 विकेट झटके. वर्ल्ड कप से पहले सिराज की यह फॉर्म विपक्षी टीमों का सिरदर्द बढ़ा सकती है.
पंड्या का शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन
इस बार एशिया कप में भारतीय टीम को एक और बड़ा फायदा तेज गेंदबाज हार्दिक पंड्या के रूप में भी हुआ है. पंड्या ने इस टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले दोनों से ही धमाल मचाया है. उन्होंने बैटिंग में मिडिल ऑर्डर में भारतीय टीम को मजबूती देने का काम किया. पंड्या ने 5 मैचों की 2 पारियों में बैटिंग की, जिसमें 46 की शानदार औसत से 92 रन बनाए. इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ मुश्किल समय में 87 रनों की अहम पारी भी खेली थी.
गेंदबाजी में भी पंड्या ने दम दिखाया है. उन्होंने 5 मैचों की 4 पारियों में 6 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 3 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है, जो उन्होंने फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन किया.