scorecardresearch
 

न्यूजीलैंड को पीटकर टीम इंडिया ने बनाया लगातार 7 वनडे सीरीज जीतने का रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने लगातार 7 बाईलैटरल वनडे सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बना दिया है.

Advertisement
X
टीम इंडिया
टीम इंडिया

Advertisement

कानपुर वनडे में कीवियों को 6 रन से मात देकर टीम इंडिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. इसी के साथ ही भारतीय टीम ने लगातार 7 बाईलैटरल (द्विपक्षीय) वनडे सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बना दिया है. मुंबई में न्यूजीलैंड से मिली हार और सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने दमदार वापसी करते हुए न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज 2-1 से हराकर उनका पहली बार भारत में सीरीज जीतने का सपना तोड़ दिया है.

लगातार बाईलैटरल सीरीज का रिकॉर्ड

15 - वेस्टइंडीज (1980-1988)

8 - ऑस्ट्रेलिया (2009-10)

7 - पाकिस्तान (2011-2012)

7- भारत (2016-2017)

7 बाईलैटरल वनडे सीरीज जीत का रिकॉर्ड

कीवियों के खिलाफ वनडे सीरीज जीतकर टीम इंडिया लगातार 7 बाईलैटरल वनडे सीरीज अपने नाम करते में कामयाब रही है और अपने ही पिछले लगातार 6 बाईलैटरल वनडे सीरीज जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर नया रिकॉर्ड बना दिया है. इससे पहले भारत ने साल 2007-2009 में लगातार 6 बाईलैटरल वनडे सीरीज जीती थी.

Advertisement

जिंबाब्वे के खिलाफ शुरू हुआ विजय रथ

टीम इंडिया के लगातार 7 बाईलैटरल वनडे सीरीज जीत का सिलसिला साल 2016 में जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज से हुआ था. इस दौरान भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को हराया है. एक बार फिर न्यूजीलैंड को पीटकर भारतीय टीम ने यह खास उपलब्धि हासिल कर ली है.

बाईलैटरल वनडे सीरीज में टीम इंडिया का विजय रथ

1. भारत का जिंबाब्वे दौरा - 3 मैचों की वनडे सीरीज 2016 - भारत 3-0 से जीता

2. न्यूजीलैंड का भारत दौरा - 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2016 - भारत 3-2 से जीता

3. इंग्लैंड का भारत दौरा - 3 मैचों की वनडे सीरीज 2017 - भारत 2-1 से जीता

4. भारत का वेस्टइंडीज दौरा - 5 मैचों की वनडे सीरीज 2017 - भारत 3-1 से जीता

5. भारत का श्रीलंका दौरा - 5 मैचों की वनडे सीरीज 2017 - भारत 5-0 से जीता

6. ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा - 5 मैचों की वनडे सीरीज 2017 - भारत 4-1 से जीता

7. न्यूजीलैंड का भारत दौरा - 3 मैचों की वनडे सीरीज 2017 - भारत 2-1 से जीता

Advertisement
Advertisement