scorecardresearch
 

India vs Australia WTC Final: भारत-ऑस्ट्रेलियाई टीम काली पट्टी बांधकर टेस्ट में उतरी, जानिए वजह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (7 जून) से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. लंदन के द ओवल मैदान में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

Advertisement
X
Virat Kohli and Siraj in WTC Final. (Twitter/BCCI)
Virat Kohli and Siraj in WTC Final. (Twitter/BCCI)

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023 का फाइनल मुकाबला आज (7 जून) से लंदन के द ओवल मैदान में खेला जा रहा है. इस खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से है. मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

Advertisement

मगर इस टेस्ट में भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैच खेलने उतरे हैं. फैन्स जानने को आतुर हैं कि आखिर दोनों ही टीम के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैच क्यों खेल रहे हैं?

ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट में मरने वालों को श्रद्धांजलि

बता दें कि ओडिशा के बालासोर जिले में 2 जून को तीन ट्रेनों की टक्कर हो गई थी. बहनागा स्टेशन के पास SMVB-हावड़ा एक्सप्रेस (12864), कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर हुई थी. हादसे में 288 लोगों की मौत हुई थी. 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

इसी हादसे में मरने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर मैच खेलने उतरे हैं. मैच शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ियों ने मौन रखकर श्रद्धांजलि दी थी. यह फाइनल मुकाबला 7 जून को शुरू हुआ है, जो 11 जून तक खेला जाएगा. यह खिताबी मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है.

Advertisement

कैसे हुआ इतना बड़ा रेल हादसा?

बताते चलें कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल में कोलकाता के हावड़ा स्टेशन और तमिलनाडु के चेन्नई के बीच चलती है. हादसे में 15 बोगियां पटरी से उतरी थीं. 7 बोगियां पूरी तरह पलट गई थीं. तीनों गाड़ियों के आपस में टकराने को लेकर रेलवे बोर्ड ने एक और बड़ी जानकारी दी थी.

बोर्ड ने ड्राइवरों के हवाले से बताया था कि सिग्नल में गड़बड़ी के कारण यह हादसा हुआ. कोरोमंडल एक्सप्रेस के ड्राइवर ने बताया था कि उसने ग्रीन सिग्नल देखकर ही आगे का रास्ता तय किया था. वहीं, यशवंतपुर एक्सप्रेस के ड्राइवर ने हादसे से पहले अजीब-सी आवाज सुनने का दावा किया था. बता दें कि इस भयानक हादसे में कोरोमंडल ट्रेन को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था.

WTC फाइनल के लिए दोनों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.

 

Advertisement
Advertisement