भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भुवनेश्वर पहुंची
भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमें सोमवार को बाराबती स्टेडियम में होने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच आज यहां पहुंची. दोनों टीमों का यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
X
- भुवनेश्वर,
- 03 अक्टूबर 2015,
- (अपडेटेड 05 अक्टूबर 2015, 2:36 PM IST)
भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमें सोमवार को बाराबती स्टेडियम में होने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच आज यहां पहुंची. दोनों टीमों का यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
कार्यक्रम के अनुसार दोनों टीमें कल बाराबती स्टेडियम में नेट अभ्यास के लिए कटक रवाना होंगी जो यहां से 25 किमी दूर है. हवाई अड्डे और टीम होटल के समीप सैकड़ों लोग क्रिकेटरों की एक झलक पाने के लिए जुट हुए थे.
इस बीच भुवनेश्वर और कटक की पुलिस ने इन दोनों शहरों में दोनों टीमों के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. पुलिस आयुक्त आरपी शर्मा ने बताया कि राज्य की राजधानी और कटक में सुरक्षा के लिए ओएसएपी और एसओजी जैसी सशस्त्र पुलिस को भी तैनात किया गया है. मैच के दौरान दर्शकों और भीड़ पर नजर रखने के लिए स्टेडियम के अंदर और बाहर 150 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. आपात स्थिति के लिए चार त्वरित कार्य बल टीमों को भी लगाया गया है.