scorecardresearch
 

गांधी-मंडेला ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगे भारत-दक्षिण अफ्रीका

बीसीसीआई और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने घोषणा की है कि भविष्य में उनकी सभी द्विपक्षीय सीरीजों को महात्मा गांधी-नेल्सन मंडेला सीरीज के नाम से जाना जायेगा. दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज फ्रीडम ट्रॉफी के लिए खेली जायेगी जो महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला को समर्पित होगी.

Advertisement
X
गांधी-मंडेला सीरीज के नाम से जानी जाएगी सीरीज
गांधी-मंडेला सीरीज के नाम से जानी जाएगी सीरीज

बीसीसीआई और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने घोषणा की है कि भविष्य में उनकी सभी द्विपक्षीय सीरीजों को महात्मा गांधी-नेल्सन मंडेला सीरीज के नाम से जाना जायेगा. दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज फ्रीडम ट्रॉफी के लिए खेली जायेगी जो महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला को समर्पित होगी.

Advertisement

महात्मा और माडीबा को समर्पित होगी ट्रॉफी
बीसीसीआई प्रेसीडेंट जगमोहन डालमिया ने इस मौके पर कहा, 'दोनों देशों ने आजादी के लिये संघर्ष किया है. महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला ने हमारे देशों को अहिंसा और असहयोग को हथियार बनाकर आजादी दिलाई. हम इस ट्राफी को महात्मा और माडीबा को समर्पित करते हैं.'

फ्रीडम ट्रॉफी के लिए होगी टेस्ट सीरीज
इस मौके पर बीसीसीआई सेक्रेटरी अनुराग ठाकुर ने कहा, 'टेस्ट सीरीज को फ्रीडम ट्रॉफी के लिये खेला जायेगा. वह आजादी जिसके लिए महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला ने अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी. इस सीरीज को इन दो महान नेताओं के नाम करके बीसीसीआई देश के हर नागरिक की ओर से उन्हें श्रृद्धांजलि दे रहा है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका के अध्यक्ष क्रिस नेंजानी ने कहा, 'महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला के नाम हमें उनके सिद्धांतों का अनुकरण करने की जिम्मेदारी का अहसास कराते हैं. वे सच के लिये लड़े और कुर्बानियां देकर आजादी दिलाई.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement