शनिवार से किंगस्टन में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही वेस्टइंडीज की टीम इस मुकाबले में जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी. पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने एंटीगुआ टेस्ट में वेस्टइंडीज को एक पारी और 92 रन से शिकस्त दी थी. कोहली की टीम जीत की लय को बरकरार रखते हुए, सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने की हर मुमकिन कोशिश करेगी.
हरी पिच पर होगा मुकाबला
इस मुकाबले में टीम इंडिया की राह आसान नहीं होने वाली है. क्योंकि सबीना पार्क में हरी भरी विकेट कोहली एंड कंपनी का इंतजार कर रही है. एंटीगुआ की पिच धीमी थी, जिसकी वजह से मुकाबला सिर्फ 4 दिन के भीतर ही खत्म हो गया था. पिछले रिकॉर्ड को देखें तो 2008 के बाद से यहां कोई भी टेस्ट मैच पांच दिन तक नहीं चल सका था. उसके बाद से यहां हुए सभी पांचों टेस्ट मैच चार दिन के भीरत ही खत्म हो गए. जिसमें से एक 2011 में भारत ने 63 रन से जीता था. इसके अलावा साल 2015 में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ मुकाबला भी चार दिन में ही खत्म हो गया था
टीम इंडिया को संभलकर खेलना होगा
इस मुकाबले में हरी पिच से किस टीम को फायदा और नुकसान होगा ये कहना बेहद मुश्किल है. लेकिन मेजबान टीम इस मुकाबले को जीतने के लिए किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. पहले मुकाबले में मिली शानदार जीत से भारतीय टीम के हौसले सातवें आसमान पर हैं. ऐसे में किंगस्टन में कोहली की टीम को संभलकर खेलना होगा. हालांकि, टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है, लेकिन सलामी बल्लेबाज मुरली विजय की फिटनेस पर कुछ संशय बना हुआ है. विजय दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं इसका फैसला मैच से पहले लिया जाएगा. चोटिल की फांस में फंसे मुरली विजय
सीरीज शुरू होने से पहले ही दिन विजय को शैनोन गैब्रियल की गेंद अंगूठे में लगी थी. जिसकी वजह से वो वेस्टइंडीज की दोनों पारियों में फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतर पाए थे. विजय ने बुधवार को नेट्स पर अभ्यास जरूर किया. लेकिन बृहस्पतिवार को वो वैकल्पिक प्रैक्टिस सेशन के लिए मैदान पर नहीं उतरे. अब देखना है कि दूसरे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के रहते क्या भारतीय टीम मैनेजमेंट विजय को लेकर जोखिम उठाना चाहेगी. राहुल ने टेस्ट सीरीज के पहले दोनों प्रैक्टिस मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी .
पांच गेंदबाजों के साथ उतरेगी टीम इंडिया
दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली को टीम का सही कॉम्बिनेशन बनाना होगा. किंगस्टन की हरी विकेट को देखते हुए, क्या टीम इंडिया इस मुकाबले में भी पांच गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी. क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में मुश्किल विकटों पर भारतीय टीम ने यही रणनीति नहीं बनाई थी. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में हरियाली विकेट पर कोहली ने स्टुअर्ट बिन्नी को उतारा था.
वेस्टइंडीज उतार सकती है अतिरिक्त तेज गेंदबाज
वेस्टइंडीज टीम अगर एक या दो अतिरिक्त तेज गेंदबाजों को उतारती है, तो भारतीय टीम को एक अतिरिक्त विशेषज्ञ बल्लेबाज की जरूरत होगी. टॉप आर्डर के तीन बल्लेबाज विजय, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे एंटीगुआ टेस्ट में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे.संभलकर करानी होगी गेंदबाजी
कोहली को अपने गेंदबाजी की रणनीति पर भी गौर करना होगा. पूर्णकालिक बल्लेबाज उतारने के मायने हैं कि तीनों तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त ओवर फेंकने होंगे. ऐसे में वह बिन्नी को उतार सकते हैं जो निचले मध्यक्रम में बल्लेबाजी के साथ मध्यम तेज गेंदबाजी भी कर सकते हैं. ऐसे में अमित मिश्रा को बाहर रहना होगा क्योंकि आर अश्विन ने पहले टेस्ट में बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन किया. उन्होंने 113 रन शतकीय पारी खेलने के अलावा 83 रन देकर बेहतरीन सात विकेट लिए. जिसकी बदौलत टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने में कामयाब हो सकी.
इन गेंदबाजों पर रहेंगी नजरें
किंगस्टन की हरी भरी पिच पर भारत के तीनों तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. जो एंटीगुआ टेस्ट की दोनों पारियों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे. दूसरी ओर यह पिच मेजबान टीम को रास आएगी और वे अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण में इजाफा करेगी. युवा अल्जारी जोसेफ को टीम में शामिल किया गया है जबकि मिगुल कमिंस भी जगह पाने में कामयाब रहे हैं. जोसेफ ने बांग्लादेश में अंडर 19 विश्व कप में 13 विकेट लिये थे.
कैरेबियाई बल्लेबाजों पर होगी नजर
कैरेबियाई बल्लेबाजों में नजरें मार्लेन सैम्युल्स पर होगी. जिन्होंने एंटीगुआ में अर्धशतक लगाया था. ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि यह उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज है.
संभावित टीमें :
भारत : विराट कोहली, : कप्तान, मुरली विजय, शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिधिमान साहा, आर अश्विन, अमित मिश्रा, रविंद्र जडेजा, स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, शरदुल ठाकुर, उमेश यादव और ईशांत शर्मा.
वेस्टइंडीज : जासन होल्डर : कप्तान:, क्रेग ब्रेथवेट, राजेंद्र चंद्रिका, डेरेन ब्रावो, मार्लेन सैमुअल्स, जर्मेइन ब्लैकवुड, रोस्टन चेस, लियोन जानसन, शेन डारिच, देवेंद्र बिशू, कालरेस ब्रेथवेट, शेनोन गैब्रियल, मिगुल कमिंस.
मैच का समय : भारतीय समय के अनुसार शाम 8:30 से