scorecardresearch
 

Team India for Zimbabwe T20I Series: सूर्यकुमार यादव को मिलेगी भारतीय टीम की कप्तानी? जल्द होगा इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टीम को एक नए मिशन में जुटना है. उसे एक नई सीरीज खेलनी है, जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान होना है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में पूरी तरह नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है. भारतीय टीम का ये नया मिशन जिम्बाब्वे के खिलाफ उसके घर में 5 मैचों की टी20 सीरीज रहेगी.

Advertisement
X
सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे. (@ICC)
सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे. (@ICC)

Team India for Zimbabwe T20I Series: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धमाल मचा रही है. टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर जाना है.

Advertisement

इस दौरे पर भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 24 या 25 जून हो सकता है. इसके लिए हार्दिक पंड्या या सूर्यकुमार यादव को कप्तानी मिल सकती है.

पंड्या को आराम दिया जा सकता है

इसमें भी सूर्या की दावेदारी ज्यादा मजबूत है, क्योंकि पंड्या को आराम दिया जा सकता है. साथ ही इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में पूरी तरह नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है. यानी की जिम्बाब्वे दौरे पर एकदम नई और युवा भारतीय टीम को भेजा जा सकता है.

आज तक को मिली जानकारी के मुताबिक, IPL 2024 सीजन में धमाल मचाने वाले खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए चुना जा सकता है. इनमें अभिषेक शर्मा, यश दयाल, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा जैसे नाम भी शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

रियान-नीतीश और हर्षित को मिलेगा मौका?

पराग ने IPL में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए कमाल किया था. उन्होंने पिछले सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए थे. जबकि नीतीश को अगले पेस ऑलराउंडर के तौर पर देखा जा रहा है. उन्होंने IPL में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए अपनी काबिलियत दिखाई थी.

पंजाब से आने वाले अभिषेक शर्मा ने पिछले एक साल में तूफानी बैटिंग से सबका ध्यान खींचा है. जबकि यश दयाल और हर्षित राणा उभरते हुए तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने IPL में अपनी-अपनी टीमों के लिए विकेट चटकाए हैं.

पुराने भारतीय चेहरे भी जिम्बाब्वे दौरे पर जाएंगे

इनके अलावा शुभमन गिल, मुकेश कुमार, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, खलील अहमद, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल जैसे सितारे भी जिम्बाब्वे जा सकते हैं. संजू सैमसन, आवेश खान के नाम भी चयन के दायरे में है. कहा जा रहा है कि श्रेयस अय्यर को भी इस दौरे के लिए चुना जा सकता है.

भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरा (जुलाई 2024)

6 जुलाई- पहला टी20, हरारे
7 जुलाई- दूसरा टी20, हरारे
10 जुलाई- तीसरा टी20, हरारे
13 जुलाई- चौथा टी20, हरारे
14 जुलाई- पांचवां टी20, हरारे

Live TV

Advertisement
Advertisement