scorecardresearch
 

Team India Squad: रहाणे-पुजारा के करियर का The End! सूर्या को भी 'वॉर्निंग', BCCI ने दिए भविष्य के संकेत

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया. टेस्ट सीरीज के लिए अनुभवी बल्लेबाजों अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को टीम में जगह नहीं मिली है. उधर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया.

Advertisement
X
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे (@Getty Images)
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे (@Getty Images)

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 की सीरीज के लिए भारतीय टीम का 30 नवंबर (गुरुवार) को ऐलान कर दिया गया. इस दौरे पर तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान नजर आने वाले हैं. तीन मैचों की वनडे सीरीज में केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं रोहित शर्मा को टेस्ट और सूर्यकुमार यादव को टी20 सीरीज में कप्तानी का जिम्मा मिला है.

Advertisement

खास बात यह है कि कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली व्हाइट बॉल सीरीज के लिए टीम का पार्ट नहीं हैं. दोनों खिलाड़ियों ने बीसीसीआई से आराम देने की गुजारिश की थी, जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया. हालांकि दोनों खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए टीम के साथ जरूर जुड़ेंगे. देखा जाए तो टेस्ट सीरीज के लिए ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को टीम जगह मिली है, लेकिन अनुभवी बल्लेबाजों अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का पत्ता एकबार फिर कट गया है.

पिछली सीरीज में उप-कप्तान थे रहाणे

जब भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था, तब अजिंक्य रहाणे टीम के उप-कप्तान थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ उस सीरीज में रहाणे सिर्फ 11 रन बना पाए थे. ऐसे में यह प्रतीत होता है कि उस सीरीज के बाद रहाणे पर से चयनकर्ताओं का भरोसा उठ गया. रहाणे पहले भी टीम इंडिया से ड्रॉप हो चुके हैं. लगभग डेढ़ साल तक बाहर रहने के बाद उन्होंने इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी.

Advertisement
team ind
Team India Players (@Getty Images)

रहाणे की वापसी की वजह घरेलू क्रिकेट और आईपीएल 2023 में उनका शानदार प्रदर्शन रहा था. हालांकि वापसी के बाद एवरेज प्रदर्शन के चलते उनकी फिर से छुट्टी हो गई. रहाणे अब 35 साल के हो चुके हैं, ऐसे में आगे उन्हें मौका मिलना काफी मुश्किल है. वैसे जब रहाणे की टीम में वापसी हुई थी, तब केएल राहुल और श्रेयस अय्यर इंजर्ड थे. ये दोनों ही खिलाड़ी अब वापस लौट आए हैं. रहाणे ने टीम इंडिया के लिए कुल 85 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 5077 रन बनाए हैं और उनका एवरेज 38.46 है. रहाणे के नाम टेस्ट में 12 शतक और 26 अर्धशतक दर्ज हैं.

पुजारा की भी वापसी काफी मुश्किल

चेतेश्वर पुजारा ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में खेला था, जहां उनके बल्ले से सिर्फ 41 रन निकले थे. इसके बाद पुजारा वेस्टइंडीज दौरे के लिए नहीं चुने गए. जनवरी में 36 साल के होने जा रहे पुजारा तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हैं, जहां अब शुभमन गिल या ऋतुराज गायकवाड़ में से किसी एक मौका मिल सकता है. देखा जाए तो पिछले 28 टेस्ट में पुजारा का औसत सिर्फ 29.69 का रहा है. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाए. दिसंबर 2022 में खेले गए चटगांव टेस्ट में उनके 90 और 102* के स्कोर को हटा दें तो यह औसत गिरकर 26.31 हो जाता है.

Advertisement

वैसे चेतेश्वर पुजारा का ओवरऑल टेस्ट करियर काफी शानदार रहा है. लेकिन कुछ सालों से वह पेस बॉलर के खिलाफ संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. खासकर पैट कमिंस, जेम्स एंडरसन जैसे तेज गेंदबाजों ने उन्हें खासा तंग किया. पुजारा अब तक 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7195 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले. टेस्ट क्रिकेट में पुजारा का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 206 रन है, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था.

सूर्यकुमार यादव पर भी गिरी गाज!

उधर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को वनडे टीम में जगह नहीं मिली है. सूर्या क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में जमकर रन बनाते हैं, लेकिन वनडे क्रिकेट में उनका बल्ला खामोश रहता है. सूर्या ने अबतक 37 वनडे मैचों की 35 पारियों में 25.76 की मामूली औसत से 773 रन  बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में सूर्या ने 28 गेंदों पर 18 रन बनाए थे. अब सूर्या को शायद खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है.

surya
Suryakumar Yadav and Ishan Kishan (@Getty Images)

अजिंक्य रहाणे का टेस्ट करियर
• 85 मैच, 5077 रन, 38.46 औसत
• 12 शतक, 26 अर्धशतक, 49.50 स्ट्राइक रेट
• 578 चौके, 35 छक्के 

चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर
• 103 मैच, 7195 रन, 43.60 औसत
• 19 शतक, 35 अर्धशतक, 44.36 स्ट्राइक रेट
• 863 चौके, 16 छक्के

Advertisement

सूर्यकुमार का वनडे इंटरनेशनल करियर
• 37 मैच, 773 रन, 25.76 एवरेज
• चार अर्धशतक, 105.02 स्ट्राइक रेट
• 80 चौके, 19 छक्के

2 टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.

3 वनडे के लिए भारत की टीम: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर/कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.

3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.

भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल 
10 दिसंबर- पहला टी20, डरबन 
12 दिसंबर- दूसरा टी20, पोर्ट एलिजाबेथ 
14 दिसंबर- तीसरा टी20, जोहानिसबर्ग 
17 दिसंबर- पहला वनडे, जोहानिसबर्ग 
19 दिसंबर- दूसरा वनडे, पोर्ट एलिजाबेथ 
21 दिसंबर- तीसरा वनडे, पार्ल 
26 से 30 दिसंबर- पहला टेस्ट, सेंचुरियन 
3 से 7 जनवरी- दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग

Live TV

Advertisement
Advertisement