scorecardresearch
 

India vs Pakistan T20 World Cup: दिवाली से पहले पाकिस्तानी पटाखा फुस्स करने की तैयारी में टीम इंडिया, स्पेशल ट्रेनिंग शुरू

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेल जा रहे टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से हो गया है. फिलहाल क्वालिफाइंग मुकाबले खेले जा रहे हैं. टीम इंडिया को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलना है. यह मुकाबला दीपावली से ठीक एक दिन पहले खेला जाएगा. मैच से पहले भारतीय टीम ने स्टेडियम पहुंचकर ट्रेनिंग शुरू की.

Advertisement
X
रोहित शर्मा और बाबर आजम (Getty)
रोहित शर्मा और बाबर आजम (Getty)

India vs Pakistan T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम ने अब अपने असली टी20 वर्ल्ड कप 2022 मिशन की तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय टीम ने इससे पहले वॉर्म-अप मैच खेले थे. मगर अब टीम को वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला दिपावली से ठीक एक दिन पहले यानी 23 अक्टूबर को खेलना है.

Advertisement

टीम इंडिया का यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेला जाएगा. भारतीय टीम दिवाली से ठीक पहले पाकिस्तानी पटाखा फुस्स करने की तैयारी में है. साथ ही एशिया कप के तहत खेले गए पिछले मुकाबले में मिली हार का बदला भी लेना चाहेगी. इसके लिए भारतीय टीम ने अपनी खास तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. 

बीसीसीआई ने शेयर किया ट्रेनिंग सेशन का फोटो

हाल ही में टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वॉर्म-अप मैच जीता था. जबकि इसी मैदान पर दूसरा वॉर्म-अप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ होना था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया. अब टीम इंडिया अपने पहले मुकाबले के लिए मेलबर्न पहुंच गई है. यहां आते ही टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पहुंचकर खास तैयारी शुरू कर दी है.

भारयीय टीम ने पहला ट्रेनिंग सेशन शुरू करते हुए जमकर पसीना बहाया. इसकी फोटो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी शेयर की है. साथ ही पोस्ट में लिखा, 'भारत-पाकिस्तान मैच से पहले टीम अपने पहले ट्रेनिंग सेशन के लिए एमएसएजी पहुंची.'

Advertisement

रविवार को होना है भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेल जा रहे टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से हो गया है. फिलहाल क्वालिफाइंग मुकाबले खेले जा रहे हैं. टीम इंडिया को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलना है. यह मुकाबला दीपावली से ठीक एक दिन पहले खेला जाएगा.

भारतीय टीम सुपर-12 के ग्रुप-बी में रखा गया है. इस ग्रुप में टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका भी हैं. जबकि क्वालिफाइंग राउंड के बाद नीदरलैंड ने इस ग्रुप में एंट्री की है. अब दूसरी टीम का फैसला 21 अक्टूबर को होगा. यह दूसरी टीम क्वालिफाइंग राउंड में ग्रुप-2 की विजेता रहेगी.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी नेट्स में जमकर बैटिंग प्रैक्टिस की. इस दौरान उन्होंने लेफ्ट और राइट हैंड बॉलर का सामना करने के लिए स्पेशल प्रैक्टिस की. 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत-पाकिस्तान फुल स्क्वॉड:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

Advertisement

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, ​​शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां.

ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.

 

Advertisement
Advertisement