हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला तीसरा और निर्णायक टी-20 मुकाबला बिना गेंद फेंके रद्द हो गया. इसी के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई. इस नतीजे से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ एक ऐसा रिकॉर्ड बनाने से चूक गई जो वह पिछले 70 साल से उनके खिलाफ बनाने में नाकाम रही है.
दरअसल, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले 70 साल से खेली जा रही क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ, जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार चार बाईलैटरल इंटरनेशनल सीरीज में शिकस्त दी हो.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत 1947 में हुई थी. तब से लेकर अब तक टीम इंडिया ने ऐसा कारनामा पहले कभी नहीं किया था, लेकिन उप्पल स्टेडियम की खराब आउटफील्ड के कारण खेलने लायक हालात नहीं बन पाए और टीम इंडिया यह रिकॉर्ड बनाने से चूक गई.
भारत ने इससे पहले कंगारुओं को लगातार 3 सीरीज में हराया था. टीम इंडिया के लगातार 3 सीरीज में जीत के सिलसिले की शुरुआत साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से हुई थी. 2016 में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेली गई टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से ऐतिहासिक क्लीन स्वीप किया था.
इसके बाद जब कंगारू टीम इस साल की शुरुआत में टेस्ट सीरीज खेलने आई थी, तो टीम इंडिया ने उन्हें 2-1 से मात दी थी. वहीं हाल ही में संपन्न हुई 5 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया था. हालांकि टीम इंडिया के पास अब भी यह रिकॉर्ड बनाने का मौका है. भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ अगली बाईलैटरल सीरीज 2018 में खेलनी है.
जिसमें कंगारू टीम के खिलाफ उनकी ही सरजमीं पर टेस्ट सीरीज शामिल है. यह मौका मुश्किल जरूर है, लेकिन मौजूदा टीम इंडिया इतिहास रचने का माद्दा रखती है. एक नजर डालते हैं टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर लगातार 3 बाईलैटरल इंटरनेशनल सीरीज के नतीजों पर..
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई लगातार 3 सीरीज के नतीजे
1. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा - 3 मैचों की टी20 सीरीज 2016 - भारत 3-0 से जीता
2. ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा - 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2017 - भारत 2-1 से जीता
3. ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा - 5 मैचों की वनडे सीरीज 2017 - भारत 4-1 से जीता