टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की चोट को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने कहा कि धवन 10-12 दिन में ठीक होकर वापसी कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत मैनचेस्टर में होंगे.
Team India batting Coach Sanjay Bangar: We're monitoring Shikhar Dhawan. He may take 10-12 days to recover, we'll assist him. Vijay Shankar is one of the options, if&when required. It's good to have back up. Rishabh Pant will be in Manchester. pic.twitter.com/u4LUGsTGin
— ANI (@ANI) June 12, 2019
उन्होंने कहा, 'हम शिखर धवन के चोट की निगरानी कर रहे हैं. उन्हें ठीक होने में 10-12 दिन लग सकते हैं, हम उसकी सहायता करेंगे. अगर आवश्यक हुआ तो विजय शंकर को हम विकल्प के तौर पर ले सकते हैं. बैकअप के तौर पर खिलाड़ी को तैयार रखना बेहतर है. ऋषभ पंत मैनचेस्टर में होंगे.'
बता दें कि युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के विकल्प के तौर इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुके हैं. लेकिन टीम मैनेजमेंट ने अभी किसी भी तरह के बदलाव के लिए इनकार कर दिया है. यही कारण है कि धवन को इंग्लैंड में ही रखने की बात कही गई है, वो बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में रहेंगे.
फिलहाल धवन न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के साथ होने वाले दो मैचों में नहीं खेल सकेंगे. कोच बांगर से पहले बीसीसीआई ने कहा, 'धवन इस समय बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में हैं. टीम प्रबंधन ने फैसला किया है कि धवन इंग्लैंड में ही रहेंगे और उनकी चोट पर नजर रखी जाएगी. धवन को बाएं हाथ की तर्जनी और अंगूठे के बीच में चोट लगी है.'
#WATCH Shikhar Dhawan at India's practice session at Trent Bridge, Nottingham ahead of their #ICCCricketWorldCup2019 match against New Zealand, tomorrow. He had suffered a fracture on his thumb in India's match against Australia on 9 June & has been ruled out for at least a week. pic.twitter.com/4PjV3dvH6j
— ANI (@ANI) June 12, 2019
धवन ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए विश्व कप मुकाबले में शानदार 117 रन बनाए थे और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे. भारत ने वह मैच 36 रनों से जीता था. उसी मैच में बल्लेबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल की एक गेंद धवन के अंगूठे पर लग गई थी.
यही कारण था कि अपनी पारी के बाद भी धवन ड्रेसिंग रूम में ही बैठे रहे और बर्फ से चोट की सिकाई करते रहे. वह फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतर सके थे. रवींद्र जडेजा ने धवन की जगह पर फील्डिंग की थी.
देखिए कौन कर सकता है धवन को रिप्लेस?
इससे पहले यह खबर आई थी कि धवन को चोट से उबरने में 3 सप्ताह तक लग सकते हैं. ऐसे में कोच संजय बांगर का यह कहना कि धवन 10 से 12 दिन में ठीक हो सकते हैं, टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत होगी.