scorecardresearch
 

शिखर धवन को लेकर अच्छी खबर, कोच बोले- वर्ल्ड कप में जल्द कर सकते हैं वापसी

टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने कहा कि धवन 10-12 दिन में ठीक होकर वापसी कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत मैनचेस्टर में होंगे.

Advertisement
X
शिखर धवन (PHOTO- रॉयटर्स)
शिखर धवन (PHOTO- रॉयटर्स)

Advertisement

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की चोट को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने कहा कि धवन 10-12 दिन में ठीक होकर वापसी कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत मैनचेस्टर में होंगे.

उन्होंने कहा, 'हम शिखर धवन के चोट की निगरानी कर रहे हैं. उन्हें ठीक होने में 10-12 दिन लग सकते हैं, हम उसकी सहायता करेंगे. अगर आवश्यक हुआ तो विजय शंकर को हम विकल्प के तौर पर ले सकते हैं. बैकअप के तौर पर खिलाड़ी को तैयार रखना बेहतर है. ऋषभ पंत मैनचेस्टर में होंगे.'

बता दें कि युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के विकल्प के तौर इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुके हैं. लेकिन टीम मैनेजमेंट ने अभी किसी भी तरह के बदलाव के लिए इनकार कर दिया है. यही कारण है कि धवन को इंग्लैंड में ही रखने की बात कही गई है, वो बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में रहेंगे.

Advertisement

फिलहाल धवन न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के साथ होने वाले दो मैचों में नहीं खेल सकेंगे. कोच बांगर से पहले बीसीसीआई ने कहा, 'धवन इस समय बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में हैं. टीम प्रबंधन ने फैसला किया है कि धवन इंग्लैंड में ही रहेंगे और उनकी चोट पर नजर रखी जाएगी. धवन को बाएं हाथ की तर्जनी और अंगूठे के बीच में चोट लगी है.'

धवन ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए विश्व कप मुकाबले में शानदार 117 रन बनाए थे और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे. भारत ने वह मैच 36 रनों से जीता था. उसी मैच में बल्लेबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल की एक गेंद धवन के अंगूठे पर लग गई थी.

यही कारण था कि अपनी पारी के बाद भी धवन ड्रेसिंग रूम में ही बैठे रहे और बर्फ से चोट की सिकाई करते रहे. वह फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतर सके थे. रवींद्र जडेजा ने धवन की जगह पर फील्डिंग की थी.

देखिए कौन कर सकता है धवन को रिप्लेस?

index2_061219061936.jpeg

इससे पहले यह खबर आई थी कि धवन को चोट से उबरने में 3 सप्ताह तक लग सकते हैं. ऐसे में कोच संजय बांगर का यह कहना कि धवन 10 से 12 दिन में ठीक हो सकते हैं, टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत होगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement