scorecardresearch
 

Emerging Asia Cup 2023: जब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पाकिस्तान को चटाई धूल, केएल राहुल ने मचाई थी धूम

ACC मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 के फाइनल में पाकिस्तान की 'ए' टीम चैम्पियन बनी. रविवार को हुए फाइनल मुकाबला में भारतीय-ए टीम को 128 रनों से शिकस्त दी. यह टूर्नामेंट का पांचवां सीजन था. पहला सीजन 2013 में हुआ था. तब फाइनल में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को ही बुरी तरह हराया था...

Advertisement
X
इमर्जिंग एशिया कप 2013 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच. (Getty)
इमर्जिंग एशिया कप 2013 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच. (Getty)

Emerging Teams Asia Cup 2023: एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने धमाल कर दिया है. टूर्नामेंट का यह पांचवां सीजन था, जिसका फाइनल मुकाबला रविवार (23 जुलाई) को हुआ. इस खिताबी मुकाबले में 2023 सीजन का फाइनल मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया, जिसमें पाकिस्तान-ए टीम ने भारत-ए को 128 रनों से शिकस्त दी.

Advertisement

इस तरह पाकिस्तान ने इतिहास में दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है. पाकिस्तान टीम इस बार भले ही जश्न मना रही हो, लेकिन वो भूल रही है कि टूर्नामेंट के पहले सीजन में भारतीय टीम ने उसे फाइनल में करारी शिकस्त दी थी.

पाकिस्तान ने दूसरी बार खिताब जीता

बता दें कि इस मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप का पहला सीजन 2013 में सिंगापुर की मेजबानी में हुआ था, तब भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ही खिताब जीता था. उसके बाद लगातार दो सीजन (2017, 2018) में श्रीलंकाई टीम चैम्पियन बनी. चौथा सीजन 2019 में बांग्लादेश की मेजबानी में हुआ था.

तब फाइनल में पाकिस्तान ने मेजबान बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था. 2019 के बाद कोरोना के कारण यह टूर्नामेंट नहीं हो सका था. अब पाकिस्तान ने दूसरी बार खिताब जीत लिया. मगर पहले सीजन में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने खिताब जीता था.

Advertisement

2013 सीजन में दो बार पाकिस्तान को हराया था

पहला सीजन सिंगापुर की मेजबानी में 2013 में हुआ था. तब भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ ही खेला था. उस मैच में सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 3 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. तब तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर 3 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने थे.

इसके बाद भारत और पाकिस्तान की टक्कर फाइनल में हुई थी. तब पाकिस्तान के कप्तान हम्माद आजम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो बिल्कुल गलत साबित हुआ. इस फाइनल में जसप्रीत बुमराह को मौका नहीं मिला था. मगर बाकी गेंदबाज खतरनाक तरीके से टूट पड़े और पाकिस्तान टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी. वो 47 ओवर में 159 रनों पर ही सिमट गई.

भारतीय टीम के लिए ऑफ स्पिनर बाबा अपराजित ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इसके अलावा खुद कप्तान सूर्या ने स्पिन गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए. जबकि संदीप शर्मा को भी 2 सफलता मिली. अंकित बावने और संदीप वॉरियर को 1-1 विकेट मिला.

फाइनल में केएल राहुल ने खेली मैच विनिंग पारी

इसके बाद जब भारतीय टीम 160 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो भारतीय टीम ने 28 रन पर ही उन्मुक्त चंद (15) के रूप में पहला विकेट गंवा दिया था. मगर इसके बाद ओपनर केएल राहुल और मनप्रीत जुनेजा ने मोर्चा संभाला और दोनों ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए पाकिस्तान को बुरी तरह धो दिया. 

Advertisement

राहुल ने 107 गेंदों पर नाबाद 93 रन बनाए. इस दौरान एक छक्का और 11 चौके जमाए. जबकि जुनेजा ने 77 गेंदों पर 51 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 1 छक्का और 3 चौके जमाए. इस तरह दोनों ने ही 33.4 ओवर में भारतीय टीम को चैम्पियन बना दिया. भारतीय टीम ने 1 विकेट गंवाकर 160 रन बनाते हुए खिताब अपने नाम किया था. राहुल और जुनेजा ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 132 रनों की पार्टनरशिप की थी.

राहुल ने टूर्नामेंट में बनाए सबसे ज्यादा रन

इमर्जिंग एशिया कप के पहले सीजन में केएल राहुल ने 5 मैचों में सबसे ज्यादा 321 रन बनाए थे. मगर UAE के शैमान अनवर को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, जिन्होंने 4 मैचों में 316 रन बनाए थे. सबसे ज्यादा विकेट के मामले में UAE के नासिर अजीज थे, जिन्होंने 4 मैचों में 17 विकेट झटके थे.

2013 सीजन में भारत-पाकिस्तान का स्क्वॉड

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), अंकित बावने, उन्मुक्त चंद, प्रशांत चोपड़ा, मनप्रीत जुनेजा, स्मित पटेल (विकेटकीपर), बाबा अपराजित, अक्षर पटेल, अशोक मनेरिया, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, संदीप शर्मा, संदीप वॉरियर और कौस्तुभ पवार.

पाकिस्तान टीम: हम्माद आजम (कप्तान), बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, उमर सिद्दीक, उस्मान सलाहुद्दीन, मोहम्मद नवाज, बिलावल भाटी, एहसान आदिल, रजा हसन, रुम्मान रईस, उस्मान कादिर, अजीम घुम्मान, मोहम्मद वाकस, उमर वाहिद और नासिर मलिक.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement