India beat South Africa in Centurion Test: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को उसी के घर में सेंचुरियन टेस्ट में 113 रनों से करारी शिकस्त दी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की यह लगातार 5वीं टेस्ट जीत है. इसी के साथ भारतीय टीम ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम पांचवें दिन 191 रनों पर ढेर हो गई. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट निकाले, जबकि मो. सिराज तथा आर. अश्विन को 2-2 विकेट मिले.
भारत ने अपनी पहली पारी में 327 और दूसरी पारी में 174 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 197 रन ही बना पाया था. अब टीम इंडिया की नजर दूसरा टेस्ट जीतकर पहली बार साउथ अफ्रीका को उसी के घर में टेस्ट सीरीज हराकर इतिहास रचने पर है. दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा. जबकि तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन में होगा. सेंचुरियन टेस्ट में उपकप्तान केएल राहुल मैन ऑफ द मैच रहे. सेंचुरियन में भारत की पहली टेस्ट विजय है.
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पिछले 4 टेस्ट में लगातार जीत दर्ज की थी. यह 5वीं सफलता रही. इस जीत का सिलसिला साउथ अफ्रीका दौरे से ही शुरू हुआ था. जनवरी 2018 के दौरे पर आखिरी टेस्ट यानी जोहानिसबर्ग में भारत ने साउथ अफ्रीका को 63 रनों से हराया था.
#TeamIndia WIN at Centurion 👏👏🇮🇳#SAvIND pic.twitter.com/35KCyFM4za
— BCCI (@BCCI) December 30, 2021
टीम इंडिया ने अपने घर में क्लीन स्वीप किया था
उसके बाद साउथ अफ्रीका टीम ने अक्टूबर 2019 में भारत का दौरा किया था. तब टीम इंडिया ने तीन टेस्ट की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. इस सीरीज का आखिरी मैच रांची में हुआ था, जिसमें भारत ने पारी और 202 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. अब लगातार 5वें टेस्ट में करारी शिकस्त दी है. सभी 5 टेस्ट में भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में ही रही है.
भारतीय टीम ने लगातार 5 टेस्ट में साउथ अफ्रीका को हराया
कब |
कहां |
जीत का अंतर |
24-27 जनवरी 2018 |
जोहानिसबर्ग |
SA को 63 रनों से हराया |
2-6 अक्टूबर 2019 |
विशाखापट्टनम |
SA को 203 रनों से शिकस्त दी |
10-13 अक्टूबर 2019 |
पुणे |
SA को पारी और 137 रनों से हराया |
19-22 अक्टूबर 2019 |
रांची |
SA को पारी और 202 रनों से हराया |
26-30 दिसंबर 2021 |
सेंचुरियन |
SA को 113 रनों से हराया |
साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने पर नजर
अब भारतीय टीम की नजर साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने पर है. यदि टीम इंडिया सीरीज का दूसरा टेस्ट भी जीतती है, तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाकर सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. यह दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से जोहानेसबर्ग में खेला जाएगा. यह मैच जीतने की पूरी संभावना है, क्योंकि यहां खेले गए पिछले टेस्ट में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त दी थी.
भारतीय टीम की साउथ अफ्रीका में 8वीं टेस्ट सीरीज
टीम इंडिया ने अब तक साउथ अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. भारत ने अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में 7 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेली हैं, जिनमें से एक में भी सफलता हासिल नहीं की. छह बार मेजबान टीम ने ही बाजी मारी है, जबकि एक बार 2010 में सीरीज ड्रॉ रही थी. पिछली बार 2018 में साउथ अफ्रीका ने मेहमान भारतीय टीम को 2-1 से हराया था. भारतीय टीम की साउथ अफ्रीका में यह 8वीं टेस्ट सीरीज है.
साउथ अफ्रीका में भारत की टेस्ट जीत