scorecardresearch
 

IND tour of SA: टीम इंडिया के हथियार होंगे ये 4 गेंदबाज, साउथ अफ्रीका में ऐसा है रिकॉर्ड

इस बार टीम इंडिया के पास साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है, क्योंकि टीम के ज्यादातर गेंदबाज इस बार लय में नजर आ रहे हैं. इस बार यह 4 गेंदबाज भारतीय टीम के की-बॉलर साबित हो सकते हैं...

Advertisement
X
Mohammed shami Ishant sharma Jasprit bumrah (Twitter)
Mohammed shami Ishant sharma Jasprit bumrah (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मौजूदा टीम में शमी टॉप विकेट टेकर
  • 26 दिसंबर से पहले टेस्ट खेला जाएगा

विवादों के बीच टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. यहां दोनों टीम के बीच सबसे पहले 3 टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच बॉक्सिंग-डे टेस्ट होगा, जो 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका में हमेशा ही गेंदबाजों का बोलबाला रहा है, खासकर फास्ट बॉलर्स का. गेंदबाजी ही हमेशा से दोनों टीम के बीच जीत का अंतर भी रही है. यह चेतेश्वर पुजारा समेत कई क्रिकेटर भी बोल चुके हैं.

Advertisement

यदि भारतीय गेंदबाजों का साउथ अफ्रीका में रिकॉर्ड देखें तो यह भी शानदार ही रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि टीम इंडिया अब तक साउथ अफ्रीका को उसी के घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं हरा सकी है. हालांकि इस बार टीम के पास जीत का परचम लहराने का शानदार मौका है, क्योंकि टीम इंडिया के ज्यादातर गेंदबाज इस बार लय में नजर आ रहे हैं. इस बार यह 4 गेंदबाज भारतीय टीम के की-बॉलर साबित हो सकते हैं.

मोहम्मद शमी

मौजूदा टीम में शामिल मोहम्मद शमी साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज हैं. उन्होंने यहां 5 टेस्ट खेले, जिसमें 21 विकेट झटके हैं. शमी ने सबसे पहले 2013 में साउथ अफ्रीका दौरा किया था. यदि मौजूदा फॉर्म की बात करें तो शमी ने पिछले 4 टेस्ट में 15 विकेट झटके हैं. सभी मैच विदेशी जमीन पर खेले गए.

Advertisement

ईशांत शर्मा

शमी के बाद दूसरा नंबर ईशांत शर्मा का है. मौजूदा टीम में शामिल वे दूसरे विकेटटेकर हैं. 2010 में पहली बार साउथ अफ्रीका का दौरा करने वाले ईशांत ने अब तक यहां 7 टेस्ट खेले, जिसमें 20 विकेट झटके हैं. यदि मौजूदा फॉर्म की बात करें तो पिछले दो टेस्ट में उन्हें विकेट जरूर नहीं मिले, लेकिन उससे पहले के दो मैच में 8 विकेट झटके थे. यह दोनों ही मैच विदेश में खेले गए थे.

जसप्रीत बुमराह

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का यह दूसरा साउथ अफ्रीका दौरा है. इससे पहले उन्होंने 2018 के दौरे पर तीन टेस्ट खेले थे. तब बुमराह ने 14 विकेट लेकर दिग्गजों को अपना मुरीद कर दिया था. इस बार उनके पास फिर से जलवा दिखाने का मौका है. पिछली बार जोहानेसबर्ग के मैच में बुमराह ने एक पारी में 54 रन देकर 5 विकेट झटके थे. 

रविचंद्रन अश्विन

तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर अब तक ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन टीम इंडिया को इस बार उनसे काफी उम्मीदें रहेंगी. साउथ अफ्रीका में अश्विन ने अब तक सिर्फ 3 ही टेस्ट खेले, जिसमें 7 विकेट लिए हैं. जबकि इससे पहले ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने यहां 4 मैच में 18 और लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 12 टेस्ट में 45 विकेट लिए हैं. ऐसे में अश्विन को इस बार कुछ कमाल जरूर दिखाना होगा.

Advertisement

साउथ अफ्रीका में भारतीय गेंदबाजों का रिकॉर्ड

ओवरऑल यदि बात की जाए तो साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा विकेट कुंबले ने ही लिए हैं. उनके बाद जवगल श्रीनाथ का नंबर है, जिन्होंने सिर्फ 8 मैच में 43 विकेट लिए थे. तीसरे नंबर पर जहीर खान हैं, जिन्होंने 8 टेस्ट में 30 विकेट लिए थे. चौथे पर 27 विकेट के साथ एस श्रीसंत विराजमान हैं. 5वां नंबर मोहम्मद शमी का है, जो मौजूदा टीम इंडिया का सदस्य भी हैं.

भारतीय गेंदबाज- SA में टेस्ट विकेट

  • अनिल कुंबले-  12 मैच, 45 विकेट
  • जवगल श्रीनाथ- 8 मैच, 43 विकेट
  • जहीर खान- 8 मैच, 30 विकेट
  • एस श्रीसंत- 6 मैच,  27 विकेट
  • मोहम्मद शमी- 5 मैच, 21 विकेट
  • ईशांत शर्मा-  7 मैच, 20 विकेट

 

 

Advertisement
Advertisement