साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया की बॉलिंग एक बार फिर फेल साबित हुई है. साउथ अफ्रीका ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 227 रनों का बड़ा स्कोर बनाया और टीम इंडिया पर दबाव बनाया. भारतीय बॉलिंग यूनिट ने इस मैच में पूरी तरह से घुटने टेक दिए और लगभग हर बॉलर यहां फिसड्डी साबित दिखा.
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी को देखें तो कप्तान तेंबा बावुमा को छोड़कर अन्य सभी बल्लेबाजों ने रनों की बरसात की. रिले रॉसो ने शानदार शतक जमाया, तो क्विंटन डि कॉक ने भी धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली. साउथ अफ्रीका की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि टीम ने अपनी पारी में 16 छक्के जमा दिए. जबकि अफ्रीकी टीम ने 15 छक्के जमा दिए.
टीम इंडिया के इन बॉलर्स ने लुटवाए रन...
भारतीय बॉलर्स की बात करें तो टीम के तीन बॉलर्स ने अपने कोटे में करीब-करीब 50 रन लुटवा दिए. इनमें दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल शामिल रहे. इसमें सबसे ज्यादा खराब हालत दीपक चाहर की रही, जिन्होंने अपने कोटे में 5 छक्के लगवा दिए.
क्लिक करें: इंदौर में अफ्रीका ने बचाई लाज, 49 रनों से हासिल की जीत, टी-20 सीरीज 2-1 से भारत के नाम
दीपक चाहर ने 4 ओवर में 48 रन दिए, जबकि मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 44 रन दिए और हर्ष पटेल 4 ओवर में 49 रन देकर सबसे महंगे साबित हुए. टीम इंडिया की ओर से इस मैच में कुल 6 बॉलर्स ने बॉलिंग की और हर किसी को छक्के खाने पड़े. सिर्फ उमेश यादव और दीपक चाहर को 1-1 विकेट मिला.
टीम इंडिया के बॉलर्स ने आखिर पांच ओवर में 78 रन लुटवा दिए. इसमें आखिरी ओवर में ही 24 रन आ गए थे, जिसमें डेविड मिलर ने लगातार 3 छक्के जमाए थे. आखिरी पांच ओवर में टीम इंडिया ने 24, 11, 15, 8 और 15 रन लुटवाए. आखिर में मचे इसी धमाल के दमपर साउथ अफ्रीका की टीम 227 के स्कोर तक पहुंच पाई थी.
टीम इंडिया ने इस मैच में 49 रनों से हार झेली है. भारत 228 रनों का पीछा करने उतरा था, लेकिन 178 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया. टीम इंडिया ने इस सीरीज को 2-1 से जीता है और अब टी-20 वर्ल्डकप के लिए पूरी तरह से तैयार है.