आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज जब अपने घर पहुंचीं तो फैंस ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. मिताली के घर के बाहर लोगो ने ढोल बजा कर उनका जोरदार वेलकम किया. जिसके बाद मिताली ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. मिताली ने अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ''घर लौटने पर अब तक का सबसे गर्मजोशी से किया गया स्वागत''.
Home Coming Beats... Warmest welcome Ever!! 😇 pic.twitter.com/ql6FHKsVW2
— Mithali Raj (@M_Raj03) August 2, 2017
मिताली के इस जोरदार स्वागत वाले वीडियो को अब तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. आपको बता दें कि मंगलवार को ही हैदराबाद के एक बिजनेसमैन चामुंडेश्वर नाथ ने भारतीय कप्तान मिताली राज को BMW तोहफे में दी थी. मिताली को ब्लैक कलर की BMW 320D कार तोहफे में मिली थी.
गौरतलब है कि महिला वर्ल्ड कप 2017 के फाइनल में भारतीय टीम इंग्लैंड से 9 रनों से मात खा गई थी. इंग्लैंड की टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में भारतीय टीम 219 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारतीय टीम भले ही इस मैच में हार गई हो लेकिन टीम के खेल की खूब तारीफ हुई है. भारतीय टीम का पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रर्दशन रहा.