29 जून 2024... ये वो तारीख है जो भारतीय क्रिकेट के स्वर्णिम इतिहास में हमेशा-हमेशा के लिए दर्ज हो चुकी है. लगभग एक हफ्ते पहले इसी दिन रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में इतिहास रचा था, जब उसने खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम किया. इस खिताबी जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 11 सालों से चले आ रहे सूखे को भी खत्म कर दिया. भारतीय टीम 2013 के बाद पहली बार कोई आईसीसी खिताब जीतने में कामयाब रही. इससे पहले साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारत ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीता था.
रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने रचा इतिहास
देखा जाए तो भारतीय टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल रही. इससे पहले उसने 2007 में एमएस धोनी के अंडर टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. खास बात यह है कि रोहित शर्मा उस वक्त भी भारतीय टीम का हिस्सा थे. रोहित ने उस वर्ल्ड कप के जरिए ही टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. रोहित अब भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतने वाले तीसरे कप्तान बन चुके हैं. इससे पहले कपिल देव और धोनी ही ऐसा कर सके थे.
𝙈𝙪𝙢𝙗𝙖𝙞 𝙙𝙞𝙙 𝙣𝙤𝙩 𝙙𝙞𝙨𝙖𝙥𝙥𝙤𝙞𝙣𝙩, 𝙈𝙪𝙢𝙗𝙖𝙞 𝙬𝙖𝙨 𝙩𝙝𝙚 𝙗𝙚𝙨𝙩 ❤️
Ride the surreal wave of happiness in Mumbai with #TeamIndia Vice-captain Hardik Pandya 👌👌#T20WorldCup | #Champions | @hardikpandya7 pic.twitter.com/y4fZWcN1F9— BCCI (@BCCI) July 6, 2024
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया. वैसे भी इन तीनों खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे बेहतर वक्त और हो भी क्या सकता था. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की इस ऐतिहासिक जीत में सभी खिलाड़ियों का अहम रोल रहा. मगर खिताबी जीत के स्क्रिप्ट राइटर तो रोहित शर्मा ही रहे.
पिछले साल 19 नवबंर को भारतीय टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल हार गई थी. उस हार के बाद कप्तान रोहित और बाकी खिलाड़ियों की आंखे नम हो गई थीं. अब इस टी20 वर्ल्ड कप जीत ने उन कड़वी यादों को भुलाने का काम किया है. रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार कप्तानी तो की ही. फिर जरूरत के मौके पर धांसू बल्लेबाजी करके भारत को संकट से भी उबारा. चाहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर-8 स्टेज का मैच हो, या इंग्लैंड के विरुद्ध सेमीफाइनल... रोहित की बल्लेबाजी की बदौलत ही भारतीय टीम अच्छे स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.
रोहित पूरा करना चाहते हैं ये सपना!
रोहित शर्मा अब भारत के लिए टी20 क्रिकेट कभी खेलते नजर नहीं आएंगे. मगर वनडे और टेस्ट क्रिकेट में उनका जलवा आगे भी कायम रहने वाला है. वैसे भी रोहित शर्मा का सबसे बड़ा सपना अब भी पूरा नहीं हुआ है. ये ड्रीम है 50 ओवर्स का वर्ल्ड कप जीतना. साल 2011 में जब भारतीय टीम ने ओडीआई वर्ल्ड कप जीता था, तो रोहित उस टीम का हिस्सा नहीं थे. रोहित को उस टीम में ना होने का मलाल आज भी है. रोहित ने इसे लेकर एक बार कहा था, 'ईमानदारी से कहूं तो मैंने सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर वर्ल्ड कप के बाकी मैच नहीं देखे. मैं काफी निराश था और मैं देखना नहीं चाहता था. हर बार जब मैंने टीवी चालू किया तो मुझे लगा कि मैं वहां पर हो सकता था.'
37 साल के रोहित शर्मा 2011 के ओडीआई वर्ल्ड कप में भले ही भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. मगर उन्होंने इसके बाद ओडीआई फॉर्मेट में लगातार तीन वर्ल्ड कप खेले. इस दौरान भारतीय टीम 2015 और 2019 के ओडीआई वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही. जबकि 2023 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम खिताबी मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार गई.
ओडीआई में तीन दोहरे शतक जड़ चुके रोहित शर्मा कई बार कह चुके हैं वो 50 ओवर्स वाला वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं. रोहित ने इस साल अप्रैल के महीने में वनडे वर्ल्ड कप को लेकर भी बड़ी बात कही थी. रोहित ने ब्रेकफास्ट विद चैम्पियंस के एक एपिसोड में कहा था, '50 ओवर्स का वर्ल्ड कप मेरे लिए असली विश्व कप है. हम 50 ओवर का वर्ल्ड कप देखते हुए बड़े हुए हैं. मैं उस वर्ल्ड कप को जीतना चाहता हूं.' रोहित के बयान से संकेत मिलता है क वह 2027 के ओडीआई वर्ल्ड कप में भी खेलना चाहते हैं.
तीन साल बाद ODI वर्ल्ड कप खेल पाएंगे रोहित?
बता दें कि 2027 का ओडीआई वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर के महीने होना है. यानी उस वर्ल्ड कप में लगभग तीन साल का समय बचा हुआ है. रोहित की उम्र भी तब 40 साल से ज्यादा हो चुकी रहेगी. ऐसे में ये देखना होगा कि तब तक रोहित वनडे क्रिकेट खेलते रहते हैं या नहीं. अच्छी बात यह है कि अब वनडे क्रिकेट पहले की तरह उतना ज्यादा नहीं होता है, ऐसे में रोहित इस फॉर्मेट के लिए खुद को तरोताजा रख सकते हैं.
रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले ही चुके हैं, ऐसे में उनका मुख्य फोकस अब टेस्ट और ओडीआई क्रिकेट पर ही है. रोहित शर्मा का पहला लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाने पर होगा. फिर वह जून 2025 में लॉर्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल को भी जीतना चाहेंगे. हालांकि WTC फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में दमदार खेल दिखाना होगा. रोहित की फॉर्म और फिटनेस यदि कायम रहती है, तो वह जरूर 2027 के ओडीआई वर्ल्ड कप का भी हिस्सा बन सकते हैं.
रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल करियर
• 159 मैच, 4231 रन, 32.05 औसत
• 5 शतक, 32 अर्धशतक, 140.89 स्ट्राइक रेट
• 383 चौके, 205 छक्के
रोहित शर्मा का वनडे इंटरनेशनल करियर
• 262 मैच, 10709 रन, 49.12 एवरेज
• 31 शतक, 55 अर्धशतक, 91.97 स्ट्राइक रेट
• 994 चौके, 323 छक्के
रोहित शर्मा का टेस्ट करियर
• 59 मैच, 4137 रन, 45.46 एवरेज
• 12 शतक, 17 अर्धशतक, 57.05 स्ट्राइक रेट
• 452 चौके, 84 छक्के