scorecardresearch
 

Rohit Sharma IND vs AUS 5th Test: रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट नहीं खेलेंगे? बुमराह के हाथ में हो सकती है टीम इंड‍िया की कमान

Rohit Sharma Dropped For SCG Test: रोहित शर्मा को लेकर एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि वह ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ स‍िडनी टेस्ट से बाहर रह सकते हैं. ऐसे में उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर सकते हैं.

Advertisement
X
Rohit Sharma and Jasprit Bumrah
Rohit Sharma and Jasprit Bumrah

Rohit Sharma opts to ‘rest’ for Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का आख‍िरी टेस्ट स‍िडनी में 3 जनवरी से होना है. सिडनी में होने वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 4:30 पर होना है. लेकिन इस मुकाबले में भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा बाहर बैठ सकते हैं.  वहीं उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. 

Advertisement

सूत्रों के अनुसार- शुभमन गिल प्लेइंग 11 में वापसी के लिए तैयार हैं. केएल राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार- शुभमन गिल प्लेइंग 11 में वापसी के लिए तैयार हैं. केएल राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शुक्रवार सुबह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर टॉस के लिए उतर सकते हैं. 

सूत्रों के मुताब‍िक- रोहित ने कोच गौतम गंभीर और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर को अपने इस फैसले के बारे में बता दिया है. ज‍िसे लेकर दोनों ने सहमति जता दी है. 

ये भी पढ़ें: रोहित नहीं खेले तो होगी उथल-पुथल... प्लेइंग-11 में जगह लेने ये 3 खिलाड़ी दावेदार

Advertisement

Rohit Bumrah

तो मेलबर्न रोहित का अंत‍िम टेस्ट? 
इसका मतलब यह भी हो सकता है कि मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट 37 वर्षीय रोहित का भारत के लिए आखिरी टेस्ट हो सकता है, क्योंकि वह अगले वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनशिप साइक‍िल के लिए शायह ही उनको टीम में जगह मिले. यह टेस्ट टूर गर्मियों में इंग्लैंड के दौरे (जून 2025) से शुरू होगा. वहीं इस बात की संभावना भी कम ही है कि भारत मौजूदा साइक‍िल में WTC फाइनल (11 जून लॉर्ड्स) के लिए भारत क्वाल‍िफाई कर पाएगा. 

रोहित शर्मा का BGT में फॉर्म रहा गड़बड़

रोहित फॉर्म के लिए जूझते नजर आए हैं. पिछले 9 टेस्ट मैचों में उनका बल्लेबाजी एवरेज 10.93 रहा है. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में उन्होंने महज 6.2 की औसत से बल्लेबाजी की है. 

गंभीर ने दिए थे रोहित को 'बाहर' करने के संकेत
मैच की पूर्व संध्या पर प्रैक्ट‍िस के दौरान  गंभीर को बुमराह के साथ लंबी बातचीत करते देखा गया. इस दौरान रोहित ने नेट पर कुछ समय के लिए उपस्थिति दर्ज कराई और साइड-आर्म गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजी की. लेकिन वह प्रैक्ट‍िस के लिए आने वाले आखिरी लोगों में से एक थे. इस दौरान वो नियमित स्लिप प्रैक्ट‍िस के दौरान भी अनुपस्थित थे. 

इससे पहले आज (2 जनवरी 2025 ) को जब गंभीर से रोहित की प्लेइंग 11 में जगह के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया था. गंभीर ने कहा था रोहित के साथ सब कुछ ठीक है. हम विकेट को देखेंगे और कल (3 जनवरी) को प्लेइंग इलेवन की घोषणा करेंगे. 

Advertisement

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर 
67 टेस्ट, 116 पारियां, 4301 रन, 212 उच्चतम , 40.57 औसत, 12 शतक और 18 अर्धशतक

रोहित शर्मा का वनडे (ODI) करियर
265 मैच, 257 पारियां, 10866 रन, 264 उच्चतम , 49.16 औसत, 31 शतक और 57 अर्धशतक

रोहित शर्मा का टी20 (T20I) करियर
159 मैच, 151 पारियां, 4231 रन, 121* उच्चतम , 32.05 औसत, 5 शतक और 32 अर्धशतक

गिल की होगी स‍िडनी में वापसी
मेलबर्न टेस्ट से बाहर किए गए शुभमन गिल रोहित की जगह प्लेइंग 11 में वापसी करेंगे. वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे जबकि केएल राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. हालांकि ऋषभ पंत टीम में संभवत: बने रहेंगे, ज‍िनका बल्ले से प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल आकाश दीप की जगह ले सकते है. 

भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल.

ऑस्ट्रेलिया की स‍िडनी टेस्ट के ल‍िए प्लेइंग इलेवन: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिचेल  स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया की 184 रनों से जीत)
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी

Live TV

Advertisement
Advertisement