scorecardresearch
 

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की कब होगी वापसी..? कप्तान रोहित शर्मा ने दिया बड़ा अपडेट

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने पिछले साल सितंबर से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. उनकी वापसी को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा अपडेट दिया है.

Advertisement
X
 Jasprit Bumrah'(File, Getty)
Jasprit Bumrah'(File, Getty)

Jasprit Bumrah: स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उनकी वापसी से भारतीय टीम का गेंदबाजी आक्रमण और मजूबत हो जाएगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह जल्द ही टीम का हिस्सा होंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि बुमराह विश्व की नंबर-1 टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैच खेलने के लिए फिट हो जाएंगे.

Advertisement

दरअसल, 29 साल के बुमराह पीठ की चोट के कारण पिछले साल सितंबर से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में नहीं चुना गया है, लेकिन उन्होंने हाल में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में नेट पर गेंदबाजी की जिससे उनकी जल्द वापसी करने की उम्मीद बंध गई है.

AUS के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट खेलने की उम्मीद

रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत की 90 रनों से जीत के बाद कहा, ‘बुमराह को लेकर बहुत अधिक सुनिश्चित नहीं हूं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों में खेलेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘हम किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं क्योंकि पीठ की चोट हमेशा गंभीर होती है. हम एनसीए में फिजियो और चिकित्सकों से नियमित संपर्क बनाए हुए हैं. चिकित्सा टीम उसे फिट होने के लिए पूरा समय देगी.’

Advertisement

'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज आसान नहीं होगी'

कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज आसान नहीं होगी. हालांकि उन्होंने कहा कि मेजबान टीम विश्व की नंबर एक टीम से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो हम रैंकिंग को लेकर बहुत अधिक बात नहीं करते. यह मैच जीतने से जुड़ा है और जब हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेंगे तो हमारा रवैया अलग नहीं होगा. यह आसान चुनौती नहीं होगी, लेकिन हम उसके लिए तैयार हैं.’

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज -

पहला मैच- 9-13 फरवरी, नागपुर

दूसरा मैच- 17-21 फरवरी, दिल्ली 

तीसरा मैच- 1-5 मार्च, धर्मशाला

चौथा मैच- 9-13 मार्च, अहमदाबाद  

 

कोहली-रोहित को वन-डे में नहीं मिली जगह, कप्तानी बाबर आजम को

Advertisement
Advertisement