scorecardresearch
 

बच्चे की जान बचाने के लिए चाहिए थी सबसे महंगी दवाई, विराट-अनुष्का ने की मदद

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने इंसानियत की अनूठी मिसाल पेश की है. दोनों ने मिलकर 16 करोड़ रुपये जुटाने में सहायता की है, जिससे एक मासूम बच्चे की जान बच गई.

Advertisement
X
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (फाइल फोटो)
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इंसानियत की अनूठी मिसाल पेश की
  • विराट-अनुष्का ने फंड जुटाकर बच्चे की जान बचाई

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने इंसानियत की अनूठी मिसाल पेश की है. दोनों ने मिलकर 16 करोड़ रुपये जुटाने में सहायता की है, जिससे एक मासूम बच्चे की जान बच गई. दरअसल, अयांश गुप्ता नाम के एक बच्चे को SMA (स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी) नाम की बीमारी थी.

Advertisement

इस बीमारी के इलाज के लिए अयांश को एक बेहद महंगी दवाई की जरूरत थी, जिसकी कीमत लगभग 16 करोड़ है. इलाज के लिए फंड जुटाने के मकसद से अयांश के माता-पिता ने ‘AyaanshFightsSMA’ के नाम से ट्विटर अकाउंट बनाया था. इस अकाउंट से विराट और अनुष्का को धन्यवाद कहा गया है.

AyaanshFightsSMA से ट्वीट किया गया, 'एक फैंस के रूप में हमने आपसे बहुत प्यार किया है. लेकिन आपने अयांश और इस अभियान के लिए जो कुछ किया, वो उम्मीदों से परे था. आपने सिक्स के साथ जिंदगी का मैच जीतने में हमारी मदद की है. आपके इस अहसान का हम सदैव ऋणी रहेंगे.' 

क्या होती है SMA बीमारी? 

बता दें कि SMA (स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी) एक आनुवांशिक बीमारी है. यह बीमारी स्पाइनल कॉर्ड की मोटर नर्व सेल्स को प्रभावित करती है, जिससे शरीर की शक्ति खत्म हो जाती है. इस बीमारी से पीड़ित इंसान धीरे-धीरे चलने, बात करने, खाना खाने यहां तक कि सांस लेने को भी मोहताज हो जाता है. बच्चों में आमतौर पर एसएमए का टाइप-1 बीमारी पाया जाता है. 

Advertisement

इस टाइप की बीमारी के इलाज के लिए अमेरिकी वैज्ञानिकों ने इंजेक्शन का ईजाद किया था. जिसकी कीमत लगभग 16 करोड़ रुपये है. इस इंजेक्शन के जरिए पूरे नुकसान को तो ठीक नहीं किया जा सकता, लेकिन कुछ हद तक बच्चा चलने लायक हो जाता है. 

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा कोरोना के खिलाफ भी लोगों की मदद के लिए आगे आए. विराट ने अनुष्का के साथ मिलकर 11 करोड़ की राशि इकट्ठा की. इनमें से विराट और अनुष्का ने खुद दो करोड़ रुपये का योगदान दिया था. इस राशि का उपयोग ऑक्सीजन और चिकित्सा से जुड़ी अन्य सेवाओं के लिए किया गया. विराट के अलावे कई दूसरे क्रिकेटरों ने भी कोरोना वायरस से लड़ने में योगदान दे चुके हैं. 


 

Advertisement
Advertisement