IND vs ZIM 3rd ODI: भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे को उसी के घर में करारी शिकस्त दी है. तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. तीसरे मैच और पूरी सीरीज के हीरो ओपनर शुभमन गिल रहे हैं. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज भी चुना गया है.
सीरीज को क्लीन स्वीप से जीतने के बाद टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया. उन्होंने फिल्मी गाने 'काला चश्मा' पर जमकर ठुमके लगाए. इसका वीडियो सीरीज में टीम इंडिया के उपकप्तान रहे शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया.
धवन-राहुल ने हटाया कैमरे का शटर
वीडियो में देख सकते हैं कि कैमरा ऑन होते ही कप्तान केएल राहुल और धवन अपने हाथों की शटर को कैमरे के ऊपर से हटाते हैं और पीछे का सीन दिखने लगता है. बैकग्राउंड में काला चश्मा गाना बजता सुनाई देता है. इसके बाद गाने पर सभी खिलाड़ी डांस करने लगते हैं. इसी बीच ईशान किशन ने जबरदस्त डांस स्टेप्स दिखाए. उनका साथ टीम ने भी दिया.
गाने के आखिर में शुभमन गिल भी शानदार स्टेप्स करते दिखाई दिए. बीच में धवन ने भी शानदार डांस किया. इस जश्न में आवेश खान, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ऋतुराज गायकवाड़ के साथ बाकी प्लेयर्स भी नजर आते हैं. जबकि कप्तान राहुल शटर हटाने के बाद साइड में हो जाते हैं. वह कैमरे में दिखाई नहीं देते.
ब्रायन लारा ने याद किया वेस्टइंडीज दौरा
इस वीडियो पर वेस्टइंडीज के लीजेंड ब्रायन लारा ने भी कमेंट किया. उन्होंने कहा कि मुझे याद कि कुछ दिन पहले ही इसी तरह के टीम ग्रुप ने पूरी रात डांस किया था. दरअसल, भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में वनडे और टी20 सीरीज में हराया था. तब भी टीम इंडिया ने इसी तरह जश्न मनाया था. लारा इसी को याद कर रहे थे.
इस तरह तीसरा वनडे जीती भारतीय टीम
मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज शुरुआत में लय में नहीं दिखे जिसके चलते 15 ओवर के बाद भारत एक विकेट पर 63 रन ही बना सका था. मगर शुभमन गिल शानदार लय में दिखे और उन्होंने 130 रनों की अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्का जड़ा. ईशान किशन ने 61 गेंदों पर कुल 50 रन बनाए जिसमें छह चौके शामिल थे. इसके बदौलत टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 289 रन बनाए.
जवाब में मेजबान जिम्बाब्वे टीम ने शानदार खेल दिखाया मगर 276 रन ही बना सकी. जिम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रजा (115 रन) ने शानदार शतक बनाकर अपनी टीम को जिताने की पूरी कोशिश की. भारत की ओर से आवेश खान ने ही सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं दीपक चाहर, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट हासिल किए.