scorecardresearch
 

Team India ODI WC 2023: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए बड़ा चैलेंज, 9 अलग-अलग शहरों में लीग मैच, ऐसे में कैसे होगी तैयारी?

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अपने लीग मुकाबले 9 शहरों में खेलने हैं. लीग मुकाबलों को लिए भारतीय टीम को हर तीसरे दिन फ्लाइट पकड़नी होगी, जिसके चलते खिलाड़ी थकान भी महसूस कर सकते हैं. देखा जाए तो भारत को लीग मैचों के लिए लगभग 8400 किमी की यात्रा करनी होगी.

Advertisement
X
Kohli-Hardik (@Getty Images)
Kohli-Hardik (@Getty Images)

आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में खेला जाना है. वर्ल्ड कप के लिए मंगलवार (27 जून) को शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया गया था. अबकी बार वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा. क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब भारत अकेले ही वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है. इससे पहले भारत 1987, 1996 और 2011 के वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी कर चुका है. 

Advertisement

इस वर्ल्ड कप में मेजाबन टीम पर करोड़ों फैन्स की निगाहें रहेंगी, जिसकी कोशिश 12 साल बाद फिर से विश्व विजेता बनने की है. भारत ने 2011 वर्ल्ड कप में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता है. वैसी अबकी बार भारत के लिए खिताबी सफर आसान नहीं रहने वाला है. भारत को ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड जैसी टीमों से कड़ी टक्कर तो मिलेगी ही. इसके साथ ही टीम इंडिया का शेड्यूल भी काफी टाइट है.

लीग मैचों के लिए लगभग 8400 किमी का सफर

वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को देश के नौ शहरों में 9 लीग मुकाबले खेलने हैं और इस दौरान खिलाड़ी लगभग 8400 किमी की यात्रा करेंगे. भारतीय टीम इकलौती है जो सभी नौ शहरों में अपने लीग मैच खेलेगी. बाकी प्रमुख टीमें एक शहर में कम से कम दो मैच खेलेंगी. भारत अगर सेमीफाइनल और फिर फाइनल में पहुंचता है तो यह सफर 42 दिन, 11 मैच और 9700 किलोमीटर का होगा.

Advertisement

भारतीय टीम को अपने सारे मैच दोपहर दो बजे से खेलने हैं. ऐसे में मुकाबले रात करीब 11 बजे खत्म होंगे. फिर भारतीय प्लेयर्स को हर तीसरे दिन फ्लाइट पकड़नी है जो काफी थकाऊ होगा. भारतीय टीम अपने देश में खेलने पर आम तौर पर चार्टर प्लेन लेती है लेकिन हमेशा बिजनेस क्लास उपलब्ध नहीं होती. पैर रखने के लिए कम जगह होने पर तेज गेंदबाजों के लिए काफी कठिनाई होती है.

क्लिक करें- ICC ODI वर्ल्ड कप 2023 की वेन्यू पर बवाल, मोहाली समेत ये स्टेडियम लिस्ट से क्यों हुए OUT, इन 4 की निकली 'लॉटरी'!

आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच के लिए चेन्नई पहुंचने के बाद भारतीय टीम वहां से दिल्ली (1761 किमी), दिल्ली से अहमदाबाद (775 किमी), अहमदाबाद से पुणे (516 किमी), पुणे से धर्मशाला (1936 किमी), धर्मशाला से लखनऊ (748 किमी), लखनऊ से मुंबई (1190 किमी), मुंबई से कोलकाता (1652 किमी) और कोलकाता से बेंगलुरू (1544 किमी) का सफर तय करेगी. यानी कुल सफर 8361 किलोमीटर का होगा.

भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल
8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई 
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान  दिल्ली
15 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs क्वालिफायर 2, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
11 नवंबर vs क्वालिफायर 1 , बेंगलुरु

Advertisement

ICC वर्ल्ड कप का ये रहा पूरा शेड्यूल:

world cup schedule

भारत समेत सभी 10 टीमों को टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले अभ्यास मैच भी खेलने हैं. भारत को अपने अभ्यास मैच गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में खेलने हैं. वर्ल्ड कप के दौरान अभ्यास मैच सहित कुल 12 वेन्यू होंगे. ये हैदराबाद, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता हैं.

इस साल के विश्व कप में 10 टीम हिस्सा लेंगी. मेजबान होने के नाते भारत को टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिला है जबकि अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इग्लैंड, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने 2020-23 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाई है. दो अन्य टीम विश्व कप क्वालिफायर के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाएंगी जो अभी जिंबाब्वे में खेला जा रहा है. पूर्व चैम्पियन्स श्रीलंका और वेस्टइंडीज के अलावा क्वालिफायर में आयरलैंड, नेपाल, नीदरलैंड्स, ओमान, स्कॉटलैंड, यूएई, अमेरिका और मेजबान जिंबाब्वे की टीमें हिस्सा ले रही हैं.

 

Advertisement
Advertisement