scorecardresearch
 

Ind Vs Nz 2nd ODI: बॉलर्स की वजह से हारे थे पहला मैच, क्या अब ये बड़ा बदलाव करेंगे कप्तान शिखर धवन?

टीम इंडिया रविवार को दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी. पहले मैच में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया कुछ सबक लेकर दूसरे वनडे में उतर सकती है, जिसमें कुछ बदलाव संभव हैं.

Advertisement
X
दूसरे वनडे में बदलाव करेगी टीम इंडिया? (Getty Images)
दूसरे वनडे में बदलाव करेगी टीम इंडिया? (Getty Images)

न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को टीम इंडिया को पहले वनडे में करारी हार झेलनी पड़ी. भारत ने 306 का बड़ा स्कोर बनाया, लेकिन खराब बॉलिंग ने इस मैच को हरवा दिया. ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या कप्तान शिखर धवन दूसरे वनडे में कोई बड़ा बदलाव करेंगे. यह बड़ा बदलाव बॉलिंग यूनिट में ही करने की जरूरत लग रही है. 

पहले वनडे में क्या हुआ था?

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया ने 306 का स्कोर बनाया. भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने 80, शिखर धवन ने 72, शुभमन गिल ने 50 रनों की पारियां खेलीं. बीच में टीम इंडिया लड़खड़ाई और फिर जो स्कोर 350 तक जाता हुआ दिख रहा था, वह 306 पर ही रुक गया. 

लेकिन टीम इंडिया को असली झटका बॉलिंग यूनिट से लगा, क्योंकि 306 का टारगेट भी आसानी से सेफ हो गया और भारत को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी. भारत की ओर से अर्शदीप ने 8.1 ओवर में 68, शार्दुल ठाकुर ने 9 ओवर में 63, उमरान मलिक ने 10 ओवर में 66 और युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 67 रन दिए. सिर्फ वाशिंगटन सुंदर ऐसे रहे जिन्होंने 10 ओवर में 42 रन दिए.

Advertisement

क्लिक करें: माइकल वॉन ने टीम इंडिया का उड़ाया मजाक, वसीम जाफर भी लपेटे में आए

क्या बड़ा बदलाव करेंगे शिखर धवन?

वनडे टीम के कप्तान शिखर धवन ने सीरीज से पहले कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो वह टीम में बदलाव के लिए तैयार रहेंगे और किसी को बुरा लगे तब भी वह ऐसा फैसला लेंगे. अब जब पहले वनडे में हार मिली है, तब क्या शिखर धवन ऐसा कदम उठाने जा रहे हैं ये देखना होगा.  

बॉलिंग यूनिट में अब एक बार फिर 'कुलचा' की जोड़ी की वापसी की मांग उठ रही है, यानी युजवेंद्र चहल के साथ कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में एंट्री देने को कहा जा रहा है. दोनों ने एक-दूसरे के साथ खेलते हुए काफी कमाल किया है, ऐसे में क्या शिखर धवन इस बार उन्हें मौका देंगे. 

हालांकि, वाशिंगटन सुंदर ने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और ऐसे में उन्हें बाहर नहीं किया जा सकता है. अगर टीम कुलदीप-चहल को खिलाती है तब एक तेज़ गेंदबाज़ कम करना पड़ सकता है. जो एक मुश्किल च्वाइस होगी. यहां भी शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चाहर पर दांव लगाया जा सकता है.

भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज
•    पहला वनडे- टीम इंडिया 7 विकेट से हारी
•    दूसरा वनडे- 27 नवंबर
•    तीसरा वनडे- 30 नवंबर 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement