scorecardresearch
 

Rahul Dravid on Team India: वर्ल्ड कप की तैयारी की खुली पोल? भारत सीरीज हारा और द्रविड़ गिना रहे पॉजिटिव पॉइंट

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज हारने के बावजूद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने विंडीज दौरे को लेकर बताईं तीन पॉजिटिव बातें. द्रविड़ उन तीन प्लेयर्स के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं, जिन्होंने विंडीज दौरे पर डेब्यू करते हुए दमदार प्रदर्शन किया.

Advertisement
X
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़. (BCCI)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़. (BCCI)

Rahul Dravid on India vs West Indies Series: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले. टीम को इसी साल अपने घर में वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है. इस लिहाज से विंडीज के खिलाफ वनडे के साथ बाकी सीरीज भी बेहद खास थीं. यहां भारतीय टीम को अपनी मजबूत प्लेइंग-11 आजमाने का पूरा मौका था, लेकिन वेस्टइंडीज ने टीम की तैयारियों की पूरी पोल खोलकर रख दी. इन सबके बावजूद भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ पूरे दौरे को लेकर बात करते हुए पॉजिटिव पॉइंट्स गिना रहे हैं.

Advertisement

वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम ने सबसे पहले टेस्ट सीरीज 1-0 से तो जीत ली, लेकिन उसके बाद वनडे सीरीज जीतने में पसीना आ गया. पहला मैच आसानी से जीतकर दूसरे मैच में बुरी तरह मात खानी पड़ी. इसके बाद तीसरा वनडे मैच भी जीतने में पूरा जोर लगाना पड़ा था.

द्रविड़ का पॉजिटिव पॉइंट गिनाना कुछ अटपटा सा

इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली पूरी तरह से साइड लाइन रहे थे. आखिरी दो मैच तो वो खेले भी नहीं थे. हार्दिक पंड्या ने ही वनडे सीरीज में कमान संभाली थी. जबकि टीम मैनेजमेंट ने कमजोर मिडिल ऑर्डर में काफी एक्सेपरिमेंट भी किए थे. इसके बाद भारतीय टीम ने दौरे का अंत टी20 सीरीज में 2-3 से हार के साथ किया.

हम भारतीय टीम का खराब प्रदर्शन इसलिए भी कह रहे हैं, क्योंकि वेस्टइंडीज टीम भारत के मुकाबले बेहद कमजोर रही थी. वो वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई भी नहीं कर सकी. इन सबके बावजूद सीरीज से सीख ना लेते हुए द्रविड़ का पॉजिटिव पॉइंट गिनाना कुछ अटपटा सा लगता है.

Advertisement

यशस्वी की बैटिंक के कायल हुए कोच द्रविड़

हेड कोच राहुल द्रविड़ ने वेस्टइंडीज दौरे को लेकर 3 अच्छी बातें बताईं. उन्होंने कहा कि इस दौरे पर जिन तीन युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला, उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. कोच ने कहा कि यशस्वी जायसवाल ने चौथे टी20 मैच में जबरदस्त पारी खेली. बता दें कि यशस्वी के अलावा तिलक वर्मा और मुकेश कुमार ने भी डेब्यू किया था.

द्रविड़ ने कहा, 'ये देखकर अच्छा लगा कि उन्होंने (यशस्वी) अपने आईपीएल के प्रदर्शन को इंटरनेशनल क्रिकेट में भी जारी रखा.' यशस्वी ने इस दौरे पर टी20 से पहले टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. टेस्ट मैच की पहली ही इंनिग में जायसवाल ने शतक लगाकर वर्ल्ड क्रिकेट में कदम रखा. वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट की 3 पारियों में यशस्वी ने 266 रन बनाए. टेस्ट मैचों के बाद जायसवाल ने टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबलें में डेब्यू किया. टी20 सीरीज के चौथे मैच में यशस्वी ने 84 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.

Tilak Varma Mukesh Kumar Debut

तिलक और मुकेश की भी जमकर तारीफ की

कोच द्रविड़ ने पहली बार भारतीय टीम की जर्सी पहनने वाले तिलक वर्मा की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि तिलक ने मिडिल ऑर्डर में शानदार प्रदर्शन किया और बल्लेबाजी क्रम को मजबूती प्रदान की. तिलक ने टी20 सीरीज में बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग भी शानदार की और वह एक या दो ओवर भी डाल सकते हैं. तिलक की तरफ से ये बहुत ही पॉजिटिव साइन हैं. बता दें कि तिलक वर्मा ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4 पारियां खेली, जिसमें 173 रन बनाए. 

Advertisement

राहुल द्रविड़ की नजर में जिस तीसरे प्लेयर ने इस दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया वो तेज गेंदबाज मुकेश कुमार हैं. हेड कोच ने कहा कि मुकेश ने तीनों फॉर्मट में दमदार प्रदर्शन किया. उसने डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी की और कभी-कभी उनको वेस्टइंडीज के पावर हिटर्स के सामने गेंदबाजी करने का मौका मिला और वहां मुकेश ने अपनी काबिलियत दिखाई. बता दें कि मुकेश ने इस दौरे पर एक टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले, जिसमें क्रमश: 2, 4 और 3 विकेट लिए. 

तीनों खिलाड़ियों से द्रविड़ को काफी उम्मीदें

टीम इंडिया के कोच द्रविड़ ने कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं इस दौरे से उन्होंने (तीनों प्लेयर) काफी कुछ सीखा होगा. यशस्वी, तिलक और मुकेश टी20 सीरीज खेलने आयरलैंड जा रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि वहां जाकर ये मौके का फायदा उठाएंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज हारने के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या और टीम मैनेजमेंट को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है. 2017 के बाद पहली बार भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के हाथों किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में हार का स्वाद चखना पड़ा.

 

Advertisement
Advertisement