scorecardresearch
 

Rahul Dravid: 'मैं कोई बहाना नहीं बनाना चाहता', एजबेस्टन टेस्ट में हार पर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़

इंग्लैंड ने एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम को 7 विकेट से हराया. इस नतीजे के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर खत्म हुई...

Advertisement
X
Rahul Dravid (Twitter)
Rahul Dravid (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंग्लैंड-इंडिया के बीच टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ
  • एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम को मिली हार

Rahul Dravid: भारतीय टीम को एजबेस्टन टेस्ट में करारी हार झेलनी पड़ी है. मैच में पहले तीन दिन बैकफुट पर रहने वाली इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इंग्लिश टीम ने 378 रनों का टारगेट हासिल कर रिकॉर्ड भी बनाया है. यह भारतीय टीम की सबसे करारी शिकस्त में से एक है.

Advertisement

इस हार के बाद टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि हमारे पास इस टेस्ट मैच को जीतने का पूरा मौका था, लेकिन हम इसे भुना नहीं सके. दूसरी पारी में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही खराब रही हैं. हार के बाद मैं कोई बहाना नहीं बनाना चाहता.

'कुछ महीनों में हम जीत के मामले में पिछड़ रहे'

द्रविड़ ने कहा, 'साउथ अफ्रीका के बाद एजबेस्टन में भी हमारे पास जीतने के काफी मौके थे, पर हम उनको भुना नहीं सके. मुझे लगता है कि इस तरह की समस्या काफी बड़ी है, जिस पर ध्यान देने की जरूरत है. पिछले कुछ सालों में हम बेहतर रहे, लेकिन पिछले कुछ महीनों में हम जीत के मामले में पिछड़ रहे हैं. हमें जीत के प्रदर्शन को वापस लाना होगा. साथ ही फिटनेस के मामले में भी काम करना होगा.'

Advertisement

'मैं पिछले साल टीम का हिस्सा नहीं था'

भारतीय कोच ने कहा, 'दूसरी पारी में हमारी बैटिंग अच्छी नहीं रही. इसका स्तर कुछ खास नहीं रहा. देखा जाए, तो पहली पारी में हमारी बैटिंग और बॉलिंग शानदार रही, लेकिन दूसरी पारी में हम इसे बरकरार नहीं रख सके. हार पर मैं कोई बहाना नहीं बनाना चाहता. मगर मैं पिछले साल टीम का हिस्सा नहीं था. शायद उस वक्त इंग्लैंड टीम कुछ अलग थी. हालांकि अभी वो न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीन जीत के साथ आए थे.'

'हम काफी लंबे वक्त से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले थे'

द्रविड़ ने कहा, 'हम काफी लंबे वक्त से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले थे. काफी समय बाद यह मैच खेला, मगर हम इस हार को लेकर किसी तरह का कोई बहाना नहीं बनाना चाहते. इंग्लैंड टीम ने अच्छा खेल दिखाया है. हम अपने तीन दिन के अच्छे खेल को बरकरार नहीं रख सके. यही वजह है कि टेस्ट क्रिकेट काफी कठिन है. इसमें आपको अपने अच्छे खेल को पांच दिनों तक बरकरार रखना होता है.'

 

Advertisement
Advertisement