scorecardresearch
 

India Vs South Africa: तीसरे दिन 'हवा' हुई टीम इंडिया की बैटिंग, 49 रन पर गंवाए 7 विकेट, दूसरा सबसे खराब कोलैप्स

केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे की शानदार साझेदारी के बाद टीम इंडिया जब तीसरे दिन बल्लेबाजी करने आई तो उससे बड़े स्कोर की उम्मीद थी लेकिन बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए.

Advertisement
X
India Vs South Africa
India Vs South Africa
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेंचुरियन टेस्ट में भारत की पहली 327 पर खत्म
  • तीसरे दिन 49 रन के भीतर गंवा दिए 7 विकेट

India vs South Africa: सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजी का बुरा प्रदर्शन देखने को मिला है. केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे की शानदार साझेदारी के बाद टीम इंडिया जब तीसरे दिन बल्लेबाजी करने आई तो उससे बड़े स्कोर की उम्मीद थी लेकिन बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए.

Advertisement

तीसरे दिन के शुरुआती एक घंटे में ही भारत की टीम 3 विकेट से ऑलआउट की ओर बढ़ गई. भारत का स्कोर 272-3 से देखते ही देखते 10-327 पर पहुंच गया.

लाइव स्कोर के लिए क्लिक करें: 

भारत के विकेट:

•    1-117 मयंक अग्रवाल (पहला दिन)
•    2-117 चेतेश्वर पुजारा
•    3-199 विराट कोहली 
•    4-278 केएल राहुल (तीसरा दिन)
•    5-291 अजिंक्य रहाणे
•    6-296 रविचंद्रन अश्विन
•    7-296 ऋषभ पंत
•    8-304 शार्दुल ठाकुर
•    9-308 मोहम्मद शमी
•    10-327 जसप्रीत बुमराह

बुरी तरह फेल हुआ मिडिल ऑर्डर
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने कैसे घुटने टेके इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत का चौथा विकेट 93.6 ओवर में गिरा था, जबकि 9वां विकेट 100.5 ओवर में गिर गया था. 

साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी नगीदी ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए और कगिसो रबाडा ने भी तीन विकेट झटके. नगीदी के आखिरी तीन विकेट तीसरे दिन ही आए. 

Advertisement

भारत के लिए सबसे बुरा कोलैप्स (278-3 या उससे अधिक स्कोर होने पर)

41/7 बनाम श्रीलंका, मुंबई (स्कोर 471-3 से 512 ऑलआउट)
49/7 बनाम साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन (स्कोर 278-3 से 327 ऑलआउट)
55/7 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न (स्कोर 311-3 से 366 ऑलआउट)

 

Advertisement
Advertisement