scorecardresearch
 

Team India Corona Case, Ind Vs Wi: शिखर धवन-ऋतुराज गायकवाड़ समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, वेस्टइंडीज़ सीरीज़ से पहले झटका

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ की शुरुआत होने से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. अहमदाबाद में जुटी टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. इनमें शिखर धवन का नाम भी शामिल है.

Advertisement
X
Shikhar Dhawan (File)
Shikhar Dhawan (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वेस्टइंडीज़ शुरू होने से पहले भारतीय टीम को झटका
  • कई खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ कोरोना का शिकार
  • 6 फरवरी को अहमदाबाद में होना है पहला वनडे

Team India Corona Case: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच वनडे सीरीज़ शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर समेत अन्य कुछ खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया में जो कोरोना के मामले सामने आए हैं उनमें खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ दोनों शामिल हैं.

Advertisement

कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों को क्वारनटीन कर दिया गया है. इनमें शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ को कोरोना होने की पुष्टि हुई है. जबकि बाकी से जुड़ी आधिकारिक पुष्टि के लिए बीसीसीआई की मेडिकल टीम के बयान का इंतजार किया जा रहा है. बीसीसीआई ने कोई निर्णय लेने से पहले कल नए सिरे से खिलाड़ियों का कोविड-19 परीक्षण करने का फैसला किया है.

क्लिक करें: टीम इंडिया को टक्कर देने अहमदाबाद पहुंची वेस्टइंडीज, इस बार आसान नहीं सीरीज 

अहमदाबाद में जुटे हैं सभी खिलाड़ी

बता दें कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी साउथ अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद अपने घर पर थे, लेकिन अब वनडे सीरीज़ से पहले सभी अहमदाबाद में जुट रहे थे. ऐसे में यहां पर ही कोरोना टेस्ट होने पर कुछ खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 

भारतीय टीम के लिए ये बड़ा झटका है, क्योंकि 6 फरवरी को ही अहमदाबाद में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला जाएगा. अब इस मैच में तीन ही दिन बाकी हैं, ऐसे में अगर इतनी बड़ी संख्या में प्लेयर्स पॉजिटिव होते हैं तो भारत के लिए प्लेइंग-11 तैयार करने का संकट पैदा हो जाएगा. 

Advertisement

बिना दर्शकों के खेले जानी है वनडे सीरीज़

भारतीय टीम को 6 फरवरी से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ की शुरुआत करनी है. अहमदाबाद में तीनों वनडे खेले जाने हैं, उससे पहले टीम इंडिया यहां पहुंच गई है और क्वारनटीन है. कोरोना वायरस को देखते हुए ही बीसीसीआई ने फैसला लिया था कि सभी वनडे मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे.

बता दें कि रोहित शर्मा के फुल टाइम कप्तान बनने के बाद ये भारतीय टीम की पहली वनडे सीरीज है, लेकिन इसपर पहले ही ग्रहण छा गया है. चोट से उबरने के बाद रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं, ऐसे में टीम इंडिया को वर्ल्डकप से ठीक पहले अपनी तैयारियों में जुटना है. 

वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टीम इंडिया: 

वनडे टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.

टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल.

Advertisement

भारत बनाम वेस्टइंडीज़ सीरीज़:

पहला वनडे - 6 फरवरी, अहमदाबाद
दूसरा वनडे - 9 फरवरी, अहमदाबाद
तीसरा वनडे- 12 फरवरी, अहमदाबाद

पहला टी20 मैच- 15 फरवरी, कोलकाता
दूसरा टी20 मैच- 18 फरवरी, कोलकाता
तीसरा टी20 मैच- 20 फरवरी, कोलकाता 

(इनपुट: नितिन श्रीवास्तव)

 

Advertisement
Advertisement