इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी मुंबई के होटल में क्वारनटीन हैं. विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया 8 दिन क्वारनटीन रहेगी. 24 सदस्यीय भारतीय दल 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगा. भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं.
खिलाड़ी जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं. बीसीसीआई की ओर से शेयर किए गए वीडियो में विकेटकीपर ऋषभ पंत, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और अन्य खिलाड़ी को कड़ी मेहनत करते हुए देखा जा सकता है.
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल और मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया इंग्लैंड अच्छे फॉर्म के साथ जा रही है. उसने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में मात दी थी. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की.
Getting stronger each day! 💪💪#TeamIndia pic.twitter.com/0bZFml1gxL
— BCCI (@BCCI) May 26, 2021
बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए 20 खिलाड़ियों का चयन किया है. इसके अलावा 4 खिलाड़ियों को स्टैंड बाई के तौर पर ले जाया जा रहा है. हालांकि ये देखने वाली बात होगी कि अंतिम 11 में किन खिलाड़ियों को मौका मिलता है.
ये है इंग्लैंड दौरा का कार्यक्रम
टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर सबसे पहले पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है. यह मुकाबला 18-22 जून तक साउथैम्पटन में खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत नॉटिंघम में 4 अगस्त से होगी.
दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से लीड्स और चौथा टेस्ट लंदन के ओवल में 2 सितंबर से होगा. पांचवां और आखिरी मुकाबला मैनचेस्टर में 10 सितंबर से खेला जाएगा.