scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया से बदला पूरा... 14 साल बाद ICC नॉकआउट्स में हराया, फाइनल में टीम इंडिया

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को चार विकटों से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंच गई. टीम इंडिया ने आईसीसी के नॉकआउट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 14 साल बाद हराया. भारत को आखिरी बार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में ऑस्ट्रेलिया पर जीत 2011 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में मिली थी.

Advertisement
X
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (फाइल- आईसीसी)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (फाइल- आईसीसी)

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बनाई. टीम इंडिया के जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने 98 गेंदों में 84 रन बनाए. टीम इंडिया ने आईसीसी के नॉकआउट मैच में 14 साल बाद हराया. टीम इंडिया को आखिरी बार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में ऑस्ट्रेलिया पर जीत 2011 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में मिली थी.

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (फाइल- पीटीआई)


ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 264 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने ये लक्ष्य 11 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए कप्तान स्टीव स्मिथ ने 73, एलेक्स कैरी ने 61 और ट्रेविस हेड ने 39 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: IND Vs AUS Match Highlights: भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को धोया, कोहली-शमी का जलवा, चैम्पियंस ट्रॉफी से एक कदम दूर टीम इंडिया

टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने धाकड़ बल्लेबाजी की. कोहली को 84 रन के पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया. मोहम्मद शमी भी इस मैच में लय में नजर आए. शमी ने 10 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट लिए.

Advertisement

टीम इंडिया को आखिरी बार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में ऑस्ट्रेलिया पर जीत 2011 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में मिली थी. यह मैच गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 260 रन बनाए थे. जिसे टीम इंडिया ने 5 विकेट से 47.5 ओवर में ही जीत लिया था. प्लेयर ऑफ द मैच युवराज सिंह को मिला था.

India make it to their third successive #ChampionsTrophy Final 🙌😍 pic.twitter.com/FrYlgIKXJu

2023 विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया का जश्न, विराट कोहली और रोहित शर्मा (फाइल फोटो)


आईसीसी वनडे विश्व कप 2015 के नॉकआउट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 95 रनों से हराया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 328 रन बनाए थे. वहीं, टीम इंडिया 233 रनों पर ही सिमट गई. स्टीव स्मिथ की 105 रनों की पारी ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचा दी.

टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका ऑस्ट्रेलिया ने 19 नवंबर 2023 को दिया था. आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को छह विकेट से हराया था. टीम इंडिया का विश्व कप जीतने का सपना ऑस्ट्रेलिया ने चकनाचूर कर दिया था. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया फाइनल पहुंचने तक एक भी मैच नहीं हारी थी. फाइनल मुकाबले में ट्रेविस हेड ने 137 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को आसानी से जीत दिला दी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement